थाई स्लीट गाउन, खुले बाल और लंबे ईयरिंग्स….आज जब मलाइका अरोड़ा को इस अंदाज में जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.  एक बार फिर मलाइका ने ये साबित कर दिया कि उम्र इस हसीना के लिए महज एक नंबर भर है. यूं तो पहले भी मलाइका कई बार ऐसे स्टाइलिश लुक में स्पॉट हो चुकी हैं और अपने चाहनेवालों के होश उड़ाती रही हैं.

लेकिन इस बार खूबसूरती और स्टाइल में वो हर किसी पर भारी पड़ती हुईं नजर आ रही हैं. मलाइका सुपर मॉडल रह चुकी हैं और इन तस्वीरों में वो किसी शो स्टॉपर्स से कम नहीं हैं. मलाइका अरोड़ा 48 साल की हैं लेकिन उम्र को मानो मुट्ठी में कैद कर लिया है इस हसीना ने. तभी तो आज भी लाखों दीवाने हैं इनके. आज भी मलाइका के जलवे किसी टॉप एक्ट्रेस से कम नहीं.

आलम ये है कि पैपराजी के कैमरे सबसे ज्यादा इसी हसीना को कैद करते हैं.अब हुस्न की ऐसी अदाकारी होगी तो भला मलाइका के चाहने वाले कम कैसे होंगे. यूं हीं अर्जुन कपूर फिदा नहीं हैं मल्ला पर. स्टाइल से आज भी मलाइका घर से निकलें तो सबसे ज्यादा इन्हीं के अंदाज के चर्चे होते हैं. खास बात ये है कि मलाइका कुछ भी पहनें वो हर आउटफिट को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं.

मलाइका को इस तरह देख फैंस हो गए मदहोश.....

अब सोशल मीडिया पर स्टाइलिश दीवा का ये अंदाज भी खूब छा गया है. कोई उन्हें हुस्न परी कह रहा है तो कोई खूबसूरती देख बन गया है शायर. आम फैंस ही नहीं बल्कि बी टाउन सेलेब्स भी मलाइका के इस रूप को देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisements