हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हिना चाहे फोटोशूट करवाती हैं, रैंप वॉक करती या फिर उमराह करती हैं, सारी जानकारी फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस को अपडेट करती रहती हैं. यूं तो हिना की खूबसूरती और दिलकश अंदाज के लोग दीवाने हैं लेकिन इस बार हिना की तस्वीरों को देख सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.
हिना खान ने हाल ही में पुणे में हुए एक फैशन शो में रैंप वॉक किया. एक्ट्रेस ने हमेशा की तरह रैंप वॉक की अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की. हिना ब्लैक-गोल्डन कलर के लहंगा चोली में बला की खूबसूरत लग रही हैं. लेकिन ये क्या तारीफ की बदले नेटिजेंस हिना को बुरा-भला कहने लगे.
दरअसल, हिना खान हाल ही में साउदी अरब के पवित्र इस्लामिक धार्मिक स्थल मक्का मदीना से उमराह करके लौटी हैं. वहां से आने के बाद एक इवेंट में रैंप वॉक करने पहुंचीं और वहां की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. उमराह करने के तुरंत बाद हिना का रैंप वॉक करना कुछ यूजर्स को रास नहीं आया और नेटिजेंस के निशाने पर आ गईं.
इतना ही नहीं हिना खान के रैंप वॉक करने से भड़के लगातार खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक ने लिखा ‘ये सारे एक्टर्स अब उमराह करने नहीं जाते हैं..वहां भी बस फोटोशूट करने जाते हैं.’ दूसरे ने लिखा ‘अल्लाह हिदायत दे आपको बहन’. तीसरे ने लिखा ‘अभी ताजा-ताजा उमराह करके आई हो, मेहरबानी करो.