अदाकारा मलाइका अरोड़ा कुछ देर पहले जिम जाती हुई नजर आईं, जहां से सामने आईं उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई हैं। मलाइका अरोड़ा इन तस्वीरों में अजीब तरह से चलती दिख रही हैं। लोग इन तस्वीरों के चलते मलाइका को ट्रोल कर रहे हैं। आइए आपको मलाइका की वायरल होती तस्वीरें दिखाते हैं अदाकारा मलाइका अरोड़ा अपनी जिम के बाहर स्पॉट हुईं। वो जिम के अंदर जा रही थीं, जिस दौरान मीडिया ने उनकी तस्वीरें खींचीं।
अदाकारा मलाइका अरोड़ा मीडिया के कहने पर ना केवल रुकीं बल्कि उन्होंने जमकर पोज भी दिए। अदाकारा मलाइका अरोड़ा हरे रंग की लॉन्ग ड्रेस पहनकर घर से बाहर आई थीं। अदाकारा मलाइका अरोड़ा कुछ वक्त पहले अजीब तरह से चलती दिखी थीं। एक बार फिर से वो उसी अंदाज में चलती दिखीं।
विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो पोस्ट किया गया है।वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका ने पीच कलर का जम्पसूट पहना है और इसी ड्रेस में उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।इस बार मलाइका को उनकी चाल के साथ ही वॉकिंग पोश्चर के लिए भी सुनाया जा रहा है।
इस वीडियो में मलाइका अपने हिप्स को थोड़ा बाहर निकालकर चल रही हैं।मलाइका को इस तरह चलता देख कुछ यूजर्स ने उन्हें फिर खरी-खोटी सुनान शुरू कर दिया है।उनका कहना है कि वह प्रेग्नेंट लग रही हैं। तो वहीं कुछ का कहना है कि उनकी कमर की हड्डी टूटी हैइसलिए वह सही ढंग से चल रही हैं। उनका वॉकिंग पोश्चर इस एक वजह से बिगड़ा लग रहा है।