मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुआई में पाकिस्तान ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. टीम ने सुपर-4 के (Asia Cup 2022) एक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया. इस तरह से टीम ने भारत से 8 दिन पहले मिली हार का बदला भी ले लिया है. पाक को एशिया कप में भारत से 8 साल और 4 मैच बाद जीत मिली है. इससे पहले 28 अगस्त को ग्रुप राउंड के मैच में भारत को 5 विकेट से जीत मिली थी. यह पाकिस्तान की टी20 टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत भी है. कोहली के 60 रन के सहारे भारत ने मैच में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 181 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. रिजवान ने 71 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान बाबर आजम चौथे ओवर में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का शिकार हुए. उन्होंने 10 गेंद पर 14 रन बनाए. नंबर-3 पर उतरे फखर जमां ने मोहम्मद रिजवान के साथ 41 रन की साझेदारी की. फखर 18 गेंद पर 15 रन बनाकर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. 10 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 76 रन था.
अर्शदीप अंत तक लड़ेअब 6 गेंद पर 7 रन बनाने थे. अर्शदीप की पहली गेंद पर खुशदिल ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर आसिफ ने चौका जड़ा. तीसरी गेंद पर आसिफ रन नहीं बना सके. चौथी गेंद पर आसिफ आउट हो गए. अब 2 गेंद पर 2 रन बनाने थे. उन्होंने 8 गेंद पर 16 रन बनाए. 5वीं गेंद पर इफ्तिखार ने 2 रन लेकर जीत दिला दी. खुशदिल 11 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
एक ओर जहाँ भारत ये मैच हार गया वही पाकिस्तान टीम का समर्थन करने आयी महिला फैंस ने अपनी अदाओं का सबको दीवाना बना लिया | कैमरामैन बार बार ना चाहते हुए भी अपना कैमरा उनकी तरफ घुमा ही देता था और उनकी खूबसूरत तस्वीरें लें लेता | आज हम आपको ऐसे ही कुछ तस्वीरें दिखाने जय रहे हैँ |
पाकिस्तान की ये महिला फैंस आज के मैच में पाकिस्तान के लिए लकी साबित हुई है | उम्मीद की जा रही है अब फाइनल मैच भी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा और यही रोमांच वहाँ भी होगा |