साल 1989 में सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया उस जमाने की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जाती है। सलमान खान और भाग्यश्री ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। आज भी ये फिल्म दर्शकों के दिल में बसी हुई है। इस फिल्म के कई दिलचस्प किस्से हैं। एक किस्सा ऐसे है कि जब फिल्म में भाग्यश्री को सलमान खान से गले लगने का सीन शूट करना था उससे पहले भाग्यश्री रोने लगी थी। आज हम आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे ही दिलचस्प किस्से बताएंगे।
साल 1989 में सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया उस जमाने की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जाती है। सलमान खान और भाग्यश्री ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। आज भी ये फिल्म दर्शकों के दिल में बसी हुई है। इस फिल्म के कई दिलचस्प किस्से हैं। एक किस्सा ऐसे है कि जब फिल्म में भाग्यश्री को सलमान खान से गले लगने का सीन शूट करना था उससे पहले भाग्यश्री रोने लगी थी। आज हम आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे ही दिलचस्प किस्से बताएंगे।
सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया में सुमन का किरदार निभाने वाली भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जो उस फिल्म में दिखाया गया है वो उनकी असल जिन्दगी में हुआ है।इस फिल्म में एक सीन है जब उन्हें सलमान खान को गले लगाना होता है। इस सीन को फिल्माने से पहले भाग्यश्री बहुत रोई थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी। आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भाग्यश्री एक रिलेशनशिप में थीं। भाग्यश्री ने बताया था कि फिल्म में जिस समस्या का सामना सुमन कर रही थी, उसी तरह की उलझन से वो भी गुजर रही थीं
उन्होंने बताया था कि वो हिमालय जी से प्यार करती थीं और इसके बारे में उनके घर में पता चल गया था। यह जानने के बाद घरवाले बहुत नाराज हुए थे और नहीं चाहते थे कि वो हिमालय दासानी से मिलें।बता दें कि भाग्यश्री महज17 साल की उम्र में ही मां बन गई थीं। भाग्यश्री ने साल 1990 में हिमालय दासानी से शादी की थी। 17 साल की उम्र में भाग्यश्री ने पहले बच्चे को जन्म दिया