भाबीजी घर पर हैं!’ में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) कुछ समय से एक्टिंग से दूर हैं. हालांकि, इसके बावजूद वह लगातार लाइमलाइट में हैं. अक्सर वह अपने स्टाइलिश लुक्स के कारण चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार सौम्या ने ईव-टीजिंग को लेकर ऐसा खुलासा किया कि हर कोई हैरान है. एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार तो वह बुरी तरह से सड़क पर रो रही थीं.
सनकी लड़के ने भर दी थी मांग- Saumya Tandon
सौम्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके साथ ईव-टीजिंग की घटनाएं उज्जैन में हुईं.एक्ट्रेस ने एक हादसे के बारे में बात करते हुए कहा, ‘सर्दियों के दिन थे और मैं रात के समय अपने घर लौट रही थी. तभी एक लड़का बाइक से आया और उसने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया.’ इस घटना से सौम्या बहुत डर चुकी थीं.
View this post on Instagram
घर जाते हुए लड़के ने किया था ओवरटेक
एक और हादसे का जिक्र करते हुए सौम्या ने कहा, ‘उस दिन मैं स्कूल से घर जा रही थी. मैं साइकिल पर थी. तभी एक लड़के ने मुझे ओवरटेक किया और मैं गिर पड़ी. इस हादसे में मेरे सिर पर चोट लगी थी. मेरी हड्डी तक फ्रैक्चर हो गई थी. मैं सड़क पर दर्द से चिल्ला रही थी, रो रही थी, लेकिन उस समय कोई मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया.’
लड़के अक्सर करते थे गंदी हरकतें
सौम्या का कहना है कि वह जितने भी समय तक उज्जैन में रहीं उन्हें अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ी. एक्ट्रेस ने बताया कि वहां कभी लड़के पीछा करते थे तो कभी दीवारों पर गंदी बातें लिख देते थे.