एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बेबाक अदाकारा रिताशा राठौर अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों के जरिए फैंस को बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज देती रहती हैं। वो अपनी बॉडी की वजह से कभी भी कॉन्फीडेंस लूज नहीं करती हैं और फैंस को भी यही सलाह देती हैं कि वो किसी भी हालत में खुद को कम न समझें। Rytasha Rathore बोल्ड तस्वीरों के जरिए देती हैं बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज, न्यू*ड फोटो शेयर कर बोली किसी से भी नहीं डरती
आइए आपको रिताशा राठौर की ऐसी ही कुछ तस्वीरें दिखाते हैं, जिनके माध्यम से उन्होंने फैंस को सकारात्मक रहने का मैसेज दिया है।’बढ़ो बहू’ अदाकारा रिताशा राठौर अपनी बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को सकारात्मक रहने की सलाह देती हैं। रिताशा अपनी तस्वीरों से फैंस को समझाती हैं कि वो जैसे हैं, खूबसूरत हैं।
अदाकारा रिताशा राठौर को टीवी शो बढ़ो बहू के माध्यम से लोगों के बीच पहचान मिली। इसमें उन्होंने लीड किरदार निभाया था। अदाकारा रिताशा राठौर टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम करती हैं। वो फिल्मों में अक्सर फनी कैरेक्टर निभाती दिखती हैं।रिताशा राठौर फैंस के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वो फैंस से कहती हैं कि खूबसूरत दिखने के लिए परफेक्ट बॉडी की जरूरत नहीं है। Rytasha Rathore बोल्ड तस्वीरों के जरिए देती हैं बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज, न्यू*ड फोटो शेयर कर बोली किसी से भी नहीं डरती
अदाकारा रिताशा राठौर फैंस के साथ अपने न्यूड फोटोशूट शेयर करने से भी नहीं हिचकिचाती हैं।रिताशा राठौर फैंस को अपनी बोल्ड तस्वीरों के माध्यम से बताती हैं कि वो जैसे हैं, खूबसूरत हैं। समाज के लोगों की बातों में आकर वो अपने आपको बदसूरत ना मानें। रिताशा राठौर अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। लोग उनकी बॉडी का मजाक उड़ाते हैं लेकिन वो ट्रोलर्स की वजह से कभी नाकारात्मक नहीं सोचती हैं।रिताशा राठौर ट्रोलर्स को कई बार बेबाक बयान दे चुकी हैं। रिताशा के जवाबों से ट्रोलर्स की बोलती बंद हो जाती है।