रश्मि देसाई ने अपने इस नए अंदाज से फैंस को किया मदहोश, दिखाई एक एक अंग की खूबसूरती, देखें photos

भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई का फैशन सेंस कमाल का है। इनकी हर एक अदाएं देखने लायक होती हैं, और यही कारण रहता है कि एक्ट्रेस हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है। एक्ट्रेस रश्मि सोशल मीडिया पर आए दिन अपने फैंस के लिए हॉट फोटो शेयर करती रहती हैं।

रश्मि देसाई ने अपने इस नए अंदाज से फैंस को किया मदहोश, दिखाई एक एक अंग की खूबसूरती, देखें photos

एक्ट्रेस जब भी फैंस को अपनी अदाएं दिखाती हैं, तो फैंस भी उन्हें दिल खोलकर पसंद करते हैं। अब एक बार फिर अभिनेत्री की अदाएं इनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिल रही हैं।

रश्मि देसाई ने अपने इस नए अंदाज से फैंस को किया मदहोश, दिखाई एक एक अंग की खूबसूरती, देखें photos

रश्मि देसाई ने जो लेटेस्ट फोटोशूट कराया है, इसमें वो रेडिएंट और स्टाइलिश लग रही हैं। इन तस्वीरों में हसीना ने ये लाइट ब्राउन कलर की स्लिप ड्रेस में नजर आ रही हैं। स्ट्रैप सिल्क नंबर एक थाई-हाई स्लिट के साथ आया है, जिसने आउटफिट में और ओम्फ ऐड किया है।

रश्मि देसाई ने अपने इस नए अंदाज से फैंस को किया मदहोश, दिखाई एक एक अंग की खूबसूरती, देखें photos

एक्ट्रेस ने फोटोशूट के दौरान अपने बालों को मेस्सी बन में बांधा हुआ है, और डार्क ब्राउन आईशैडो, ब्रोंज्ड चीक्स, मस्कारा-लाडेन आईलैशेज और ग्लॉसी ब्राउन लिप्स के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया है।

रश्मि देसाई ने अपने इस नए अंदाज से फैंस को किया मदहोश, दिखाई एक एक अंग की खूबसूरती, देखें photos

इसके साथ ही इन्होंने गले में स्लीक गोल्डन चेन पहनी हुई है। एक्ट्रेस के इस लुक ने पुरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हर कोई इन्हें पहले से भी ज्यादा पर करने लगा है। एक्ट्रेस रश्मि देसाई ऐसी तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती है, कुछ समय पहले ही ये व्हाइट आउटफिट में नजर आई थी। रश्मि ने नेकलाइन के चारों ओर हैवी फेदर डिटेलिंग वाली स्ट्रैपलेस व्हाइट ड्रेस पहनी थी, और कानों में इयररिंग्स तथा ब्रेसलेट के साथ अपने लुक का पूरा किया था। बता दे रश्मि देसाई के इंस्टाग्राम पर मिलियन फैन है, और रश्मि के यह फैन दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं।

Advertisements