प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी बेटी मालती मारी चोपड़ा जोनस (priyanka chopra daughter malti marie chopra jonas) के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। हालांकि अब तक तो बॉलीवुड की इस देसी गर्ल ने अपनी बेटी का चेहरा अपने फ्रेंड से भी छुपाकर ही रखा है। प्रियंका की बेटी को देखने के लिए सभी बेहद ही एक्साइटेड हैं। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती (priyanka chopra latest photos with daughter malti) के साथ अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा अपनी नन्ही परी के साथ खूबसूरत लम्हें एन्जॉय कर रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra latest photos with daughter malti) ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें पहली फोटो में जहां एक्ट्रेस बेटी को अपनी गोद में लिए सेल्फी खींचती नजर आ रही हैं, और दूसरी तस्वीर में मालती के नन्हे-नन्हे पैर एक्ट्रेस के चेहरे पर नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए पीसी ने कैप्शन में लिखा है, “ऐसे प्यार करो जैसे कोई ना करता हो”। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra instagram) की इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

सोनाली बेंद्रे, प्रीती जिंटा, परिणीति चोपड़ा, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, और दीया मिर्जा जैसे सितारों ने प्रियंका की पोस्ट पर कमेंट किया है। करीना कपूर ने लिखा हैं, “पीसी और उसकी बेबी बिगेस्ट हग”। वहीं फैन्स ने भी इस पोस्ट पर दिल और फायर इमोजी की बौछार कर दी है।

 

Advertisements