आलीशान घर में रहती हैं ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता, जीती हैं लग्जरी लाइफ, लिविंग रूम देख खुली रह जाएंगी आंखें

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी अभिनय का जादू चला चुकीं श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने 2006 में नयनतारा के साथ एसजे सूर्या की तमिल फिल्म ‘कलवानिन कधली’ में मुख्य भूमिका के रूप में अपने अभिनय करिअर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म ‘निशब्द’ से एंट्री मारी और वैभव रेड्डी के साथ फिल्म ‘गोडवा’ से तेलुगू में डेब्यू किया. वह लाइफ ओके के शो ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. फिलहाल वह 2017 से जी टीवी के ‘कुंडली भाग्य’ में डॉ. प्रीता अरोड़ा की भूमिका निभा रही हैं. 2019 में, उन्होंने आलम मक्कड़ के साथ एक प्रतियोगी के रूप में ‘नच बलिए 9’ में एक साथ भाग लिया.

आलीशान घर में रहती हैं 'कुंडली भाग्य' की प्रीता, जीती हैं लग्जरी लाइफ, लिविंग रूम देख खुली रह जाएंगी आंखें

2015 में श्रद्धा ने जयंत रत्ती नाम के एक एनआरआई से सगाई की, लेकिन किसी वजह से दोनों ने अपनी सगाई तोड़ दी. इसका बाद उन्होंने आलम सिंह मक्कड़ के साथ अपने रिश्ते का खुलासा तब किया जब इस जोड़ी ने 2019 में डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में भाग लेने का फैसला किया था, हालांकि शो समाप्त होने के तुरंत बाद यह जोड़ी भी टूट गई थी.

आलीशान घर में रहती हैं 'कुंडली भाग्य' की प्रीता, जीती हैं लग्जरी लाइफ, लिविंग रूम देख खुली रह जाएंगी आंखें

आखिरकार, 16 नवंबर 2021 को श्रद्धा ने अपने होम टाउन नई दिल्ली में भारतीय नौसेना अधिकारी राहुल नागल से शादी रचाई और शादी के बाद वह ऐशो आराम की जिंदगी जी रही हैं, जिसकी झलक आए दिन श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिल ही जाती है.

आलीशान घर में रहती हैं 'कुंडली भाग्य' की प्रीता, जीती हैं लग्जरी लाइफ, लिविंग रूम देख खुली रह जाएंगी आंखें

श्रद्धा के घर के अंदर का लिविंग रूम देख आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी, क्योंकि उनके घर में काफी ज्यादा खूबसूरत उनका लिविंग रूम ही है, जहां दीवारों को ब्राउन कलर से पेंट किया गया है और लिविंग रूम में ब्राउन ही कलर का सोफा भी लगा, जो उसकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रहा है.

Advertisements