Nidhi Jha के होठों को खुलेआम किस करते दिखें Pawn Singh, फिर एक्ट्रेस ने दिया ‘भतार वाला मजा’,

आज के समय में भोजपुरी फिल्मों को भी खूब पसंद किया जा रहा है। शादी, पार्टियों में भोजपुरी गानों का बोलबाला है। भोजपुरी फिल्मों को हिट करवाने के लिए एक से बड़कर एक हॉट सेक्सी सीन शूट किया जाता है। कुछ फिल्मों में तो इतने बोल्ड सीन दिखाये जाते हैं कि उसे देख आपको खुद ही शर्म आ जाती है।

कुछ सीन्स तो ऐसे अश्लील होते है, जिन्हें आप अपने परिवार के साथ नहीं सकते हैं। इसी बीच भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह (pawan singh) का एक गाना यूट्यूब पर तबाही मचा रहा है। वीडियो में पवन सिंह इस बार निधि झा (nidhi jha) के सह ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

भोजपुरी गाना ‘आवs भतार वाला माजा चखादी’ (bhojpuri song aawa bhatar wala maja chakhadi) एक बार फिर से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। गाने की शुरुआत में एक्ट्रेस निधि झा शार्ट स्कर्ट में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहीं होती हैं। निधि झा पार्क में जबरस्दत ठुमके लगा रही होती हैं। थोड़ी देर बाद पार्क में खुलेआम पवन सिंह निधि झा के होठों को चूमने लगते हैं। गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।

आपको बता दें कि गाने को पवन सिंह और अलका झा ने एक साथ मिलकर गाया है, जबकि गाने के बोल जाहिद अख्तर ने लिखे हैं। गाने को म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है। पवन सिंह के इस गाने को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस खबर को लिखें जाने तक 8,634,558 से अधिक बार देखा जा चुका है।

Advertisements