पवन सिंह-शिल्पी राज का `भऊजी रे थोरे थोरे’ इंटरनेट पर उड़ा रहा गर्दा, महिमा सिंह संग दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री

होली से पहले भोजपुरी के एक से बढ़कर एक गाने होली स्पेशल सॉन्ग रिलीज किए जा रहे हैं. इसमें खेसारी लाल यादव, समर सिंह, शिल्पी राज,अरविंद अकेला कल्लू जैसे स्टार शामिल हैं. होली के माहौल में पवन सिंह के गाने नजर न आएं ऐसा भला कैसे हो सकता है, पॉवर स्टार के नाम से प्रसिद्ध (Pawan Singh) के गानों की फैंस में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है, उनके गाने रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं. इसी में उनका होली स्पेशल गाना  ‘भऊजी रे थोरे थोरे’ ( Bhauji Re Thore Thore) रिलीज हुआ है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

शिल्पी राज ने चलाया आवाज का जादू 
3 मार्च को रिलीज हुए इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग क्वीन शिल्पी राज ने अपनी आवाज का जादू चलाया है. यूट्यूब के टी सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज हुए इस गाने का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब तक गाने को 5 लाख से ज्यादा बार देखा चा जुका है. फैंस पवन सिंह के इस गाने को लगातार सर्च करके देख रहे है. ये गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

पवन सिंह और महिमा सिंह के बीच दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री 
होली स्पेशल वीडियो सॉन्ग में पवन सिंह और भोजपुरी डांसिंग क्वीन महिमा सिंह के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. साथ ही शिल्पी राज के साथ गाए इस गाने को  खूब पसंद किया जा रहा है. गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. जबकि विकास यादव ने गाने को म्यूजिक दिया है. बता दें कि होली पर इसके अलावा भी कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं. जिनको दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

Advertisements