इस साल की शुरुआत में यानी जनवरी के महीने में पलक तिवारी (Palak Tiwari) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को एक साथ रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया था. उस टाइम पैपराजी को देखते ही पलक अपना मुंह छुपाने लगी थीं और फोटो नहीं क्लिक करने की अपील करने लगी थीं. इसके बाद पलक दौड़कर इब्राहिम की कार में बैठ गईं, फिर भी कैमरे ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. इसकी कई सारी वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुए थे. तस्वीरें वायरल होने के बाद अटकलें लगने लगी कि पलक इब्राहिम को डेट कर रही हैं. अब इन अटकलों पर पलक ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और खुद बताया है कि इब्राहिम संग अफेयर की अटकलों पर क्या सोचती हैं.
पलक तिवारी ने ई-टाइम्स से बात करते हुए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बातें की. उन्होंने इब्राहिम अली खान संग अपने लिंक-अप पर काफी बेबाकी से जवाब दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, जब पलक तिवारी से इब्राहिम अली खान संग लिंक-अप की अटकलों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया और कहा कहा कि वह इन दिनों केवल और केवल अपने प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं.
पलक ने जवाब देते हुए कहा, ‘दो फिल्मों की शूटिंग की वजह मेरी लाइफ काफी बिजी है. मैं इसमें खुश हूं और संतुष्ट भी. यह साल मेरे लिए काफी अहम हैं इसलिए मेरा पूरा ध्यान सिर्फ मेरे काम पर है. मैं इन अफवाहों पर जरा भी ध्यान नहीं देती क्योंकि यह मेरे पेशे का एक हिस्सा है. इसलिए अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय मैं अपने काम पर ध्यान देना चाहती हूं.’ पलक आगे ये भी कहती हैं कि प्यार के लिए पैमाना या कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है. बहरहाल इस स्टेज पर मेरे लिए काम सबसे पहले है. प्रोफेशनली यह समय मेरे लिए बहुत अहम है. इसलिए अभी मैं इसी एनर्जी पर फोकस कर रही हूं.’
View this post on Instagram
काम की बात करें तो, पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. पलक जहां बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वहीं इब्राहिम असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर अपने जर्नी की शुरुआत कर चुके हैं. बता दें कि इब्राहिम करण जौहर की आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दिखाई देगी.