रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस निक्की तंबोली अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं और साथ ही वह अपने सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर तहलका मचा देती हैं। इसके अलावा निक्की अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ओपन रहती हैं और अगर उन्हें कोई पसंद आता है तो वह खुलकर कहती हैं। विशेष रूप से, निक्की तंबोली इससे पहले प्रतीक सहजपाल के साथ ‘खतरा खतरा’ शो में भाग लेने के दौरान शामिल हुई थीं। जिसमें उन्होंने प्रतीक से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी।

बिग बॉस कंटेस्टेंट निक्की तंबोली को गुजराती बिजनेसमैन से हुआ प्यार! तस्वीरें शेयर कर कहा- माय लवर…

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन्होंने जन्मदिन पर अपने ‘प्यार’ को विश किया। तो आइए जानते हैं कौन है वो शख्स जिससे निक्की प्यार करती है निक्की ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में वह एंटरप्रेन्योर मनन शाह के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए अपने प्रेमी और सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मनन शाह एक गुजराती व्यवसायी हैं। निक्की द्वारा शेयर की गई तस्वीरें मनन के बर्थडे की हैं।

बिग बॉस कंटेस्टेंट निक्की तंबोली को गुजराती बिजनेसमैन से हुआ प्यार! तस्वीरें शेयर कर कहा- माय लवर…

इन तस्वीरों में निक्की अपने सामान्य ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं, जबकि मनन को काले रंग की टी-शर्ट और पैंट में देखा जा सकता है। आपको बता दें कि मनन शाह एक उद्यमी और ‘एवलांस’ संस्थापक है। निक्की तंबोली जहां साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, वहीं उन्हें असली पहचान ‘बिग बॉस 14’ से मिली और उन्होंने अपने बोल्ड अवतार से लोगों का मनोरंजन किया। इसके अलावा, वह अपनी सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्म ‘कंचना 3’ से प्रसिद्धि के लिए बढ़ीं

निक्की ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए खूबसूरत कैप्शन लिखा है। निक्की ने लिखा, ‘हमारा प्यार उतना ही सच्चा और कोमल है जितना आया था। मेरे प्रेमी और सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन की बधाई।’ निक्की के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। तस्वीरों में दोनों के बीच की केमिस्ट्री लोगों का ध्यान खींच रही है। दोनों ने एक दूसरे के हाथ में हाथ डालकर पोज दिए हैं। कुछ यूजर्स इन तस्वीरों पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं

वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘तो प्रतीक सहजपाल कहां हैं।’ आपको बता दें कि निक्की तंबोली ने ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लिया था। शो की शुरुआत में निक्की की जान कुमार सोनू से नजदीकियां बढ़ रही थीं और उनके नाम जुड़ने लगे थे। लेकिन कुछ ही देर में निक्की ने उनसे दूरी बना ली। इसके बाद निक्की ने प्रतीक सहजपाल की तब तारीफ की जब वह ‘बिग बॉस’ में थीं और बाद में दोनों को साथ देखा गया। हालांकि निक्की ने साफ किया है कि दोनों सिर्फ दोस्त हैं

Advertisements