नम्रता ने माचाया ‘Violence’: कोई टांगों को चूम रहा तो कोई गालों को कर रहा टच, देखिए VIDEO

अपने डांसिंग, एक्टिंग स्किल के अलावा बोल्ड अवतार के लिए लोगों के लिए पहचानी जाने वाली भोजपुरी हसीना नम्रता मल्ला ने एक और वीडियो शेयर कर इंटनेट पर सनसनी मचा दी है. आए रोज़ अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर हॉट वीडियो और फोटोज शेयर करने वाली नम्रता मल्ला आए रोज़ सुर्खियों में छाई रहती हैं. इस बार नम्रता ने जो वीडियो शेयर किया है उसे देखकर उनके सभी फैंस हैरान हैं.नम्रता ने माचाया ‘Violence’: कोई टांगों को चूम रहा तो कोई गालों को कर रहा टच
नम्रता मल्ला ने खबर लिखे जाने से कुछ देर पहले ही यह वीडियो किया है. इस वीडियो में नम्रता ने पीले रंग की ब्रा पहनी हुई है. इस वीडियो में पीछे एक डायलॉग भी चल रहा है. डायलॉग कुछ इस तरह है,”वॉयलेंस, वॉयलेंस, वॉयलेंस, आई डॉन्ट लाइक इट, आई अवोइड, बट वॉयलेंस लाइक्स मी, आई कांट अवोआइड.” डायलॉग तक तो ठीक है लेकिन फैंस तब हैरान हो जाते हैं जब नम्रता के इर्द-इर्द कई पुरुष मौजूद रहते हैं और वो उनके साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
नम्रता हर बार की तरह इस बार भी कातिलाना अंजाद में दिखाई दी हैं. वीडियो में मौजूद उनके साथ कई अन्य लोग नम्रता को टच कर रहे हैं. किसी ने उनके गले में हाथ डाला हुआ है तो कोई उनकी टांगों को चूम रहा है, तो कोई उनके गालों को छू रहा है.नम्रता ने माचाया ‘Violence’: कोई टांगों को चूम रहा तो कोई गालों को कर रहा टच
View this post on Instagram
बता दें नम्रता मल्ला ने बहुत की कम वक्त में अपनी पहचान बना ली है. हालांकि भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ आया उनका गाना ‘दो घूंट’ उनके लिए बहुत लक्की रहा है. क्योंकि इस गाने के बाद उन्हें नई पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया और अपने हॉट अवतार से लोगों के दिलों में जगह बनाई.