न्यासा देवगन के ट्रांसफॉर्मेशन पर से मॉम काजोल ने उठाया पर्दा, बताया बेटी का ब्यूटी सीक्रेट

बॉलीवुड के पावर कपल अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा (Nysa Devgn) का ट्रांसफॉर्मेशन इन दिनों चर्चा में छाया हुआ है. बीते दिनों इस स्टार किड ने बी-टाउन की कई पार्टी में शिरकत की और देखते ही देखते उनका लुक वायरल होने लगा. हर तरफ बस न्यासा और उनके ट्रांसफॉर्मेशन के ही चर्चे रहे. न्यासा के वीडियो और तस्वीरें देखकर कई यूजर्स ने ब्यूटी ट्रीटमेंट को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए. हालांकि, अब खुद काजोल ने बेटी के ट्रांसफॉर्मेशन के राज पर से पर्दा उठा दिया है और बताया है कि आखिर न्यासा का ब्यूटी सीक्रेट क्या है.

DNA India की एक रिपोर्ट के अनुसार, काजोल का कहना है कि ‘न्यासा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्हें ब्यूटी और हेल्थ के बारे में काफी जानकारी है. न्यासा हफ्ते में तीन पर फेस मास्क एप्लाई करती हैं और अपने दोस्तों और अपने माता-पिता काजोल और अजय को भी देती हैं.’ काजोल ने आगे बताया कि न्यासा भी अपने पिता की तरह फिटनेस फ्रीक हैं. हालांकि, वह जिम नहीं योग पर ज्यादा यकीन रखती हैं.

न्यासा आमतौर पर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से वह लगातार सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर न्यासा के वीडियो और तस्वीरें छाई रहती हैं. हाल ही के दिनों में वह कई इवेंट्स में नजर आईं. इस दौरान उनके जबरदस्त लुक्स की खूब चर्चा रही. दूसरी तरफ काजोल-अजय देवगन के फैंस को उनकी बेटी के सिनेमाई डेब्यू का भी बेसब्री से इंतजार है. फैंस जल्द स्टारकिड को एक्टिंग जगत में अपने जलवे बिखेरते देखना चाहते हैं.

न्यासा की गिनती भी सुहाना खान, खुशी कपूर, सारा अली खान की ही तरह पॉपुलर स्टारकिड्स में होती है. हाल ही में उन्होंने अपना 19वां जन्मदिन मनाया था. न्यासा के बर्थडे पर उन्हें स्टारकिड्स और फैंस के अलावा कई सेलिब्रिटीज से भी बधाईयां मिलीं. न्यासा को मां काजोल और पिता अजय देवगन ने भी खास अंदाज में बर्थडे विश किया था.

Advertisements