मलाइका अरोड़ा बी टाउन की मोस्ट स्टाइलिश और सुपर सिजलिंग एक्ट्रेस हैं. मलाइका के लुक्स अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. वे अपने फैशनेबल लुक्स से फैंस को क्लीन बोल्ड कर देती हैं. मलाइका को अब एक बार फिर ग्लैमरस अवतार में स्पॉट किया गया, लेकिन इस बार मलाइका अपने लुक की वजह से यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं.
बोल्ड है मलाइका का लुक
मलाइका अरोड़ा का लेटेस्ट लुक सुपर बोल्ड है. एक्ट्रेस येलो कलर की सीक्वेन की फ्रंट ओपन ड्रेस में दिखाई दीं. रिवीलिंग फ्रंट ओपन ड्रेस में मलाइका सुपर सिजलिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस को ट्रेंडी नेकपीस के साथ टीम अप किया. रिवीलिंग ड्रेस संग मलाइका ने ग्लोइंग मेकअप किया. बालों को स्लीक लुक देकर हाई पोनीटेल बनाई. सीक्वेन ड्रेस संग मलाइका का गोल्डन क्लच एक्ट्रेस के लुक में ग्रेस एड कर रहा है.
View this post on Instagram
लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें मलाइका का इतनी रिवीलिंग ड्रेस पहनना पसंद नहीं आया. कई सोशल मीडिया यूजर्स मलाइका को उनके लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं.कुछ यूजर्स का कहना है कि मलाइका इस ड्रेस में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं लग रही हैं, जबकि कई यूजर्स मलाइका के रिवीलिंग लुक को उर्फी जावेद से कंपेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने मलाइका को ट्रोल करते हुए लिखा- एक और उर्फी जावेद. एक दूसरे यूजर ने लिखा- वे अपनी ड्रेस के साथ बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं लग रही हैं. वहीं, कई लोग मलाइका को एज शेम भी कर रहे हैं.