90 के दशक अभिनेता में आमिर खान का नाम भी दर्ज है। इनकी फिल्म जो जीता वही सिकंदर को दर्शको ने काफी पसंद किया था।इस फिल्म में अभिनेता के साथ लीड अभिनेत्री के तौर पर आयशा जुल्का नजर आई थी। फिल्म में आयशा अंजली के किरदार में नजर आई थी।
लेकिन इनका लुक पहले से अब काफी बदल गया है।बड़े पर्दे पर दर्शकों को आमिर खान और अंजलि की जोड़ी काफी पसंद आई थी।वही इस फिल्म का गाना पहला नशा पहला खुमा लोग आज भी लोगो की जुबा पर है। फिल्म के गाने सुनने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि जैसे मानो ये आपकी फीलिंग को बयां कर रहे हैं।
फिल्म की किरदार अंजली यानी आयशा की लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इनकी फोटो को देखकर लोगों के जेहन में अभिनेत्री से जुड़ी यादें ताजे हो गई।दर्शक अभिनेत्री को आज भी बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। आयशा की फोटो देखकर फैंस हैरत हो रही है कि ये वही खूबसूरत अभिनेत्री है।