6 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जैसलमेर के राजगढ़ पैलेस में शादी करेंगे। इस इवेंट में हॉलीवुड के कई मशहूर सितारे शिरकत करेंगे और यह बेहद खास होगा क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा आउटसाइडर हैं.
वह पंजाबी मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। वहीं, कियारा आडवाणी सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन दोनों की फैमिली का इंट्रो यहीं खत्म नहीं होता।हालांकि कियारा के पिता का कोई पंजाबी रिश्तेदार नहीं है, जबकि कियारा के कई पंजाबी रिश्तेदार हैं।
कियारा आडवाणी इसी नाम से काफी मशहूर हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि यह उनका जन्म नाम नहीं है। उनका असली नाम आलिया है। लेकिन, फिल्म स्टार बनने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया।
कियारा को महान अभिनेता सईद जाफरी की पोती के रूप में भी जाना जाता है। कियारा की मां जेनेवीव के पिताहामिद उनके भाई हैं। जेनेवीव उनके हामिद और उनकी पहली पत्नी की बेटी थी, जिसे बाद में हामिद ने तलाक दे दिया।
इस तस्वीर में कियारा काफी खुश नजर आ रही हैं।
कियारा की मेहंदी और चूड़ा सेरेमनी
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी से एक दिन पहले कियारा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी हुई, साथ ही उनके हाथों में होने वाले पति सिद्धार्थ के नाम का चूड़ा भी सज चुका है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान कपल के करीबी के साथ-साथ करण जौहर, जूही चावला, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, ईशा अंबानी और अन्य करीबी लोग मौजूद रहे। हालांकि, उनके किसी भी फंक्शन की कोई भी तस्वीर अब तक सामने नहीं आई है, क्योंकि वेडिंग वेन्यू पर ‘नो फोन पॉलिसी’ रखी गई है, ताकि एक भी फोटो लीक न हो पाए।
सिद्धार्थ-कियारा की संगीत सेरेमनी
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी से एक दिन पहले यानी 6 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें एक्ट्रेस के परिवार ने होने वाली खूबसूरत दुल्हन के लिए एक खास परफॉर्मेंस दी। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने ‘गोरी नाल’ से ‘रंगिसारी’ जैसे कुछ गानों पर डांस किया।
संगीत सेरेमनी की शुरुआत अंग्रेजी गानों से हुई, जिसके बाद डीजे गणेश ने बॉलीवुड नंबर्स प्ले किए, जिनमें ‘रांझा’, ‘मन भरैया’, ‘कभी तुम्हें’, ‘तेरा बन जाऊंगा’, ‘सई ना’, ‘मेहंदी लगाके रखना’, ‘साजन जी’ और ‘पटियाला पेग’ जैसे गाने बजाए गए।