KGF Star Yash : KGF स्टार यश ने देश भर को अपना फैन बना लिया हैं. दुनिया भर में फैले उनके फैन आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सुपरस्टार यश को लोग उनकी सादगी के लिए काफी पसंद भी करते हैं. ऐसी ही एक सादगी उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर पेश की
संक्रांति के दौरान खिंची गयी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, यह तस्वीर KGF स्टार यश की है इस तस्वीर में यश बड़े ही पारंपरिक तरीके से अपने परिवार के साथ पोंगल का त्योहार मानते दिखाई दे रहे है इस तस्वीर को यश की पत्नी राधिका ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया हैं।
यश की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें यश एक ट्रैक्टर पर बैठे हुए देखे जा सकते हैं और ट्रैक्टर को ड्राइव कर रहे हैं यश के पिता इस ट्रैक्टर पर यश के पिता और खुद यश के अलावा यश की मां उनकी पत्नी राधिका और दोनों बच्चे भी हैं। इस दौरान यश के पिता ट्रैक्टर ड्राइव का पूरा मजा ले रहे हैं
लोग KGF के अगले भाग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं अब देखना होगा की ये इंतज़ार कब ख़त्म होता हैं