टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के बारे में आप जानते होंगे। अगर नहीं तो बता दें कि इन्होंने खुद से शादी कर सबको चौंका दिया था। इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह सिंदूर और मंगलसूत्र पहने दिखाई दे रही थीं। साथ ही बताया था कि उन्होंने खुद से शाली कर ली है। अब उनकी कुछ तस्वीरें और सामने आई है, जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि वह प्रेग्नेंट हो गई हैं। अब इसमें कितनी सच्चाई है आइए बताते हैं।
View this post on Instagram
दरअसल, हफ्तेभर पहले कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने न्यूयॉर्क से दो रील्स पोस्ट किए थे। इसमें उन्होंने सफेद टी-शर्ट और ब्लैक जीन्स पहन रखी थी। अब टी-शर्ट का कपड़ा हल्का होने की वजह से उनकी टमी थोड़ी बाहर की तरफ दिखाई दे रही थी। उसी से लोगों को लगा कि वह प्रेग्नेंट हैं। जब ये बातें एक्ट्रेस के कानों में पहुंची तो उन्होंने एक और पोस्ट किया। उसमें उन्होंने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया।
क्या सच में प्रेग्नेंट हैं कनिष्का सोनी?
कनिष्का सोनी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उसी जगह की। उन्हीं कपड़ों में जिसमें उनका टमी बाहर दिखाई दे रहा था। उन्होंने लिखा- मैं सेल्फ मैरिड के जैसे सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं। ये सिर्फ USA के स्वादिष्ट पिज्जा, बर्गल की वजह से हुआ है। इसी से मेरा वजन थोड़ा बढ़ गया है। लेकिन मुझे अच्छा लग रहा है। मैं इंजॉय कर रही हूं।
View this post on Instagram
इन सीरियल्स में कर चुकी हैं कनिष्का सोनी काम
बता दें कि कनिष्का सोनी ‘दीया और बाती हम’ में बहू के किरदार से फेमस हुईं। इसके अलावा ‘दो दिल एक जान’ में मंजरी सत्या और ‘देवों के देव महादेव’ में सती की बहन रेवती का फेमस किरदार निभाया था। इसके अलावा वह ‘महाभारत’ में विधुर की पत्नी भी बन चुकी हैं। टीवी सीरियल ‘बेगुसराय’ में माया ठाकुर, ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ में सुमित्रा, ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में इंस्पेक्टर रेडकर के किरदार का किरदार निभा चुकी हैं।