श्रुति हासन ने देसी अवतार से उड़ाए फैंस के होश
साउथ सिनेमा के मेगा स्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं। हालांकि हसीना के शानदार लुक्स हमेशा ही चर्चा का विषय बनते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब उन्होंने देसी अवतार में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर दीं। ब्लैक कलर की साड़ी में श्रुति की खूबसूरती देखकर फैंस के होश उड़ गए और वे उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने स्टाइलिंग सेंस की झलक दिखा रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी में अपना ग्रेसफुल लुक शेयर किया है।इस साड़ी को उन्होंने फैशन लेबल तोरानी से पिक किया था, जिसका फैब्रिक देखने में बहुत ही हल्का नजर आ रहा था।
श्रुति की इस साड़ी पर गोल्डन एंब्रॉइडरी की गई थी, जिसमें फ्लोरल मोटिफ्स बने दिख रहे थे। वहीं स्कैलोप बॉर्डर के साथ उस पर हेवी एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी, जो साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगा रही थी।साड़ी के साथ हसीना ने मैचिंग ब्लाउज पहना था, जिस पर गोल्डन मोटिफ्स बने दिख रहे थे। वहीं जूलरी के लिए उन्होंने सिल्वर डैंगलिंग ईयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग को कैरी किया था।