कजोल ने बेटी न्यासा के साथ कराया बेहद बोल्ड फोटोशूट! माँ बेटी में दिखी गज़ब की जुगलबंदी, देखें तस्वीरें

काजोल (Kajol) ने बड़े ही फख्र के साथ अपनी बेटी न्यासा देवगन (NysaDevgan) को अपना मिनी वर्जन करार दिया है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में मां-बेटी व्हाइट कलर के आउटफिट में कहर ढा रही हैं. जहां काजोल हमेशा की तरह दिल खोलकर हंस रही हैं, वहीं बेटी भी कातिल स्माइल से फैंस को घायल कर रही है.

कजोल ने बेटी न्यासा के साथ कराया बेहद बोल्ड फोटोशूट! माँ बेटी में दिखी गज़ब की जुगलबंदी, देखें तस्वीरें

काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी न्यासा की सिंगल और खुद के साथ ट्विनिंग करते हुए कई फोटोज शेयर की हैं. हर फोटोज में मां बेटी का खूबसूरत अंदाज देखते ही बन रहा है

कजोल ने बेटी न्यासा के साथ कराया बेहद बोल्ड फोटोशूट! माँ बेटी में दिखी गज़ब की जुगलबंदी, देखें तस्वीरें

इस फोटो में काजोल-अजय देवगन की लाडली न्यासा देवगन की अदा देखते ही बन रही है. सिल्वर कलर की डीप नेकलाइन मरमेड गाउन में न्यासा बेहद क्यूट लग रही हैं. इस फोटो को देख एक फैन ने लिखा आपकी खूबसूर स्माइल और अजय देवगन की नशीली आंखे, प्लीज आर्यन खान के साथ DDLJ 2 में लॉन्च कर दें

कजोल ने बेटी न्यासा के साथ कराया बेहद बोल्ड फोटोशूट! माँ बेटी में दिखी गज़ब की जुगलबंदी, देखें तस्वीरें

वहीं काजोल भी व्हाइट कलर के लॉन्ग चिकनकारी वाले गाउन में NMACC इवेंट में पहुंची थीं. काजोल में पर्ल चोकर के साथ अपना स्टाइल टीमअप किया है. मां-बेटी ने जबरदस्त एक्सप्रेशन के साथ पोज दिया. चुलबुली एक्ट्रेस काजोल को ठहाके लगाने वाली फोटो देख फैंस कह रहे हैं, ‘आपकी हंसी हम सुन पा रहे हैं’

कजोल ने बेटी न्यासा के साथ कराया बेहद बोल्ड फोटोशूट! माँ बेटी में दिखी गज़ब की जुगलबंदी, देखें तस्वीरें

दरअसल, काजोल और न्यासा मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन समारोह की एक गाला इवेंट का हिस्सा बनी थीं. वहां की बीटीएस तस्वीरों को शेयर कर काजोल ने कैप्शन में लिखा ‘मिनी मी और मैं, हम सबने ग्रेसफुल तरीके से शुरू किया और फिर ह्यूमन बन गएकाजोल-न्यासा की तस्वीर को देख फैंस के अलावा कई सेलेब्स भी तारीफ कर रहे हैं. सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं. लिखा -‘माशाल्लाह

Advertisements