6 साल की उम्र से ही अध्यात्म से जुड़ी जया किशोरी करेंगी शादी,लेकिन माता-पिता के सामने रख दी ये शर्त…

Jaya Kishori जल्द करेंगी शादी पर ये होगी उनकी शर्त :देश भर में अपने भजनों और कथाओं के लिए प्रसिद्ध जया किशोरी 6 साल की उम्र से ही अध्यात्म जगत से जुड़ी हुई हैं। साथ ही भारत की जानी-पहचानी मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को किशोरी जी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि इनका वास्तविक नाम जया शर्मा है। जहां एक तरफ इनके कथाओं और भजनों के लाखों दीवाने हैं, वहीं लोगों के मन में इनकी शादी से जुड़ी बातें जानने का भी बड़ा उत्साह रहता है। तो आइए जानते हैं जया किशोरी ने माता-पिता के सामने अपनी शादी को लेकर ऐसी कौन सी शर्त रखी है जिसे जानकर सब हैरान हैं…Jaya Kishori जल्द करेंगी शादी पर ये होगी उनकी शर्त

कथावाचिका जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर कहा कि, वे भी एक सामान्य युवती हैं तो उनकी भी शादी तो होगी, लेकिन उन्होंने शादी को लेकर यह जाहिर की है कि उनकी शादी उनके निवास स्थान कोलकाता में ही हो तो ये बहुत अच्छा होगा। कोलकाता में ही शादी करने के पीछे की उनकी मंशा यह है कि एक ही शहर में शादी होने से वह कभी भी अपने मायके आकर खाना खा सकती हैं।

परंतु यदि जया किशोरी की शादी कोलकाता से बाहर कहीं होती है, तो तब उनकी शर्त यह है कि उनके माता-पिता भी उसी शहर में बस जाएं। ऐसी शर्त रखने के पीछे उनका इस बात का डर है कि शादी के बाद उन्हें अपना मायका छोड़कर किसी और के घर जाकर रहना होगा और वे अपने माता-पिता से दूर नहीं रहना चाहती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जया किशोरी के परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन है। यह भी पढ़ें: दिन भर में इन 5 मंत्रों का जाप करने से जीवन में सुख-समृद्धि आने की है मान्यता

13 जुलाई सन् 1995 में जन्मीं जया किशोरी ने बेहद ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आज इनकीं कथाओं को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। सोशल मीडिया पर भी इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है। यूट्यूब पर इनके कई भजनों पर करोड़ों में व्यूज हैं। जया किशोरी के ईष्ट देव भगवान कृष्ण है। जया किशोरी ने 9 साल की उम्र में ही संस्कृत में लिंगाष्ठ्कम, शिव तांडव स्त्रोतम, जैसे कठिन स्त्रोतों को गाना शुरू कर दिया था। जहां आध्यात्म की राह पर चलने वाले व्यक्ति को हर कोई संत साधु की उपाधि देने लगता है वहीं जया किशोरी अपने आप को संत और साध्वी नहीं मानतीं। उनका कहना है कि वो एक आम लड़की की तरह ही है जो समय आने पर शादी भी करेंगी। लेकिन भक्ति की राह कभी नहीं छोड़ेंगी।Jaya Kishori जल्द करेंगी शादी पर ये होगी उनकी शर्त

Advertisements