HYDERABAD: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (Australia tour of India, 2022) का तीसरा मैच (India vs Australia, 3rd T20I) हैदराबाद में खेला गया। बता दें सीरीज (Australia tour of India, 2022) में ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 और भारत ने दूसरे टी20 को अपने नाम किया था।
सीरीज (Australia tour of India, 2022) के तीसरे टी20 मैच (India vs Australia, 3rd T20I) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर मैच (India vs Australia, 3rd T20I) अपने नाम कर लिया। भारत ने तीसरे टी20 (India vs Australia, 3rd T20I) में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। रोमांचक मुकाबले (India vs Australia, 3rd T20I) में भारत को आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे। डेनियल सैम्स गेंदबाजी कर रहे थे।
Winners Are Grinners! ☺️ ☺️
That moment when #TeamIndia Captain @ImRo45 received the #INDvAUS @mastercardindia T20I series trophy 🏆 from the hands of Mr. @ThakurArunS, Treasurer, BCCI. 👏 👏 pic.twitter.com/nr31xBrRBQ
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया की उमीदें धूमिल कर दी। हालांकि, इसकी अगली ही गेंद पर कोहली फिंच को कैच थमा बैठे। तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया। आखिरी तीन गेंदों पर भारत को चार रन की जरूरत थी। वहीं, चौथी गेंद पर हार्दिक कोई रन नहीं बना पाए। पांचवीं गेंद पर सैम्स ने वाइड यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन गेंद हार्दिक के बल्ले से लगकर थर्ड मैन पर चार रन के लिए चली गई। इस तरह भारत ने एक गेंद रहते तीसरे टी २० में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
इससे पहले मैच (Australia tour of India, 2022) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रन और टिम डेविड ने 27 गेंदों में 54 रन की पारी ताबड़तोड़ खेली। वहीं, भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किये।
टीम इंडिया ने 09 साल बाद अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी 20 सीरिज में जीत दर्ज की है। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी 20 मैच जीतने के मामले में रोहित शर्मा ने विराट कोहली (32 जीत) को पीछे छोड़ा।
PLAYER OF THE MATCH
Suryakumar Yadav
PLAYER OF THE SERIES
Axar Patel
Highest successful T20I chases vs Aus
202 by India Rajkot 2013
198 by India Sydney 2016
195 by India Sydney 2020
187 by India Hyderabad 2022 *
184 by Pakistan Harare 2018
India in T20I run chases since 2021
Mat 14
Wins 13
Losses 1
Most T20I wins as captain for India
42 MS Dhoni
33 Rohit Sharma *
32 Virat Kohli