Preity Zinta ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि बीते हफ्ते में उन्हें दो बार हैरेस किया गया. प्रीति ने लंबे चौड़े नोट में इन घटनाओं के बारे में बताया. साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया. जहां व्हीलचेयर में बैठा एक आदमी बार-बार प्रीति की गाड़ी के पीछे आता है. उनकी गाड़ी आगे बढ़ जाती है. फिर भी वो शख्स लगातार पीछे जाने की कोशिश करता है. प्रीति ने इस घटना के साथ-साथ बताया कि एक महिला ने उनकी बच्ची को ज़बरदस्ती मुंह पर किस किया था.
प्रीति ये घटनाएं शेयर कर एक पॉइंट पर फोकस करना चाहती थीं. कि सेलेब्रिटीज़ भी इंसान ही होते हैं. ये बात लोगों को समझनी चाहिए. प्रीति की बात को स्ट्रॉन्ग रिएक्शन मिला. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके सपोर्ट में उतरे. उनके ‘कोई मिल गया’ के को-स्टार ऋतिक रोशन ने लिखा, WELL DONE.
View this post on Instagram
प्रीति ने जो वीडियो शेयर किया वो विरल भयानी के पेज से था. प्रीति की गाड़ी आगे बढ़ रही है. विकलांग आदमी उसे रोकने की कोशिश कर रहा है. बैकग्राउंड में कुछ लोगों के हंसने की आवाज़ आ रही है. प्रीति ने उनके लिए लिखा कि फोटोग्राफर्स को ये घटना मज़ाकिया लगी. वो उस आदमी को रोक सकते थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. प्रीति ने कहा कि अगर कोई एक्सीडेंट हो जाता तो सब उन्हें ब्लेम करते. प्रीति ने लिखा कि लोग सिर्फ इतने पर नहीं रुकते. उनके सेलेब्रिटी होने पर सवाल उठाते. बॉलीवुड को ब्लेम करते और नेगेटिविटी फैलाते. उन्होंने लिखा कि सबसे पहले वो एक इंसान हैं.
फिर एक मां और उसके बाद सेलेब्रिटी. उन्होंने रिक्वेस्ट की कि उनके बच्चों को किसी सेलेब्रिटी की तरह नहीं बल्कि बच्चों की तरह ही ट्रीट करें. बता दें कि प्रीति अपने पति और दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं. कुछ दिन पहले ही वो इंडिया आई थीं.