जानी मानी हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी (komal chaudhary) इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुईं हैं। इस समय उनका एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो कोमल चौधरी डांस फ्लोर पर नागिन की तरह लेट-लेटकर डांस करती नजर आ रही हैं। कोमल चौधरी (Komal Chaudhary) इशारों-इशारों में ताऊ और नौजवानों के दिलों पर छुरियां चलाती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि कोमल चौधरी (Komal Chaudhary) गांव-कस्बों में जाकर डांस परफॉर्मेंस देती हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=aMAnZzRo_Wc
वीडियो में कोमल चौधरी (Komal Chaudhary) तंग कुर्ती पहन फ्लोर पर लेट-लेटकर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। परफॉर्मेंस पर फैंस जमकर सीटियां बजा रहे हैं। यूट्यूब पर कोमल चौधरी का ये डांस वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कोमल चौधरी ने हरे रंग का शूट पहना हुआ है। डांसर अपने डांस से गर्दा उड़ाती नजर आ रहीं हैं।