पहली शादी से भरा Hardik Pandya का मन, चर्च जाकर रचाई दूसरी शादी, देखें तस्वीरें

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 14 फरवरी को अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविक के साथ दूसरी बारी शादी कर ली है। इस बार यह जोड़ी पूरे रीति-रिवाज से एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधी है।दोनों पिछले काफी समय से धूम-धाम से शादी करने की सोच रहे थे। आखिरकार उन्होंने इसके लिए वैलेंटाइन डे का दिन चुना।प्रशंसकों को उनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है।

पहली शादी से भरा Hardik Pandya का मन, चर्च जाकर रचाई दूसरी शादी, देखें तस्वीरें

हार्दिक-नताशा ने 31 मई, 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। दोनों का एक तीन साल का बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है। उदयपुर के रैफल्स होटल में हार्दिक-नताशा ने क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की।हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहराकर प्यार के इस द्वीप पर वैलेंटाइन डे मनाया। हम अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों को अपने साथ पाकर धन्य हैं।’

पहली शादी से भरा Hardik Pandya का मन, चर्च जाकर रचाई दूसरी शादी, देखें तस्वीरें

हार्दिक की नताशा से मुलाकात नाइट क्लब में हुई थी। पहली ही नजर में दोनों एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए थे।हार्दिक के मुताबिक, नताशा की बातों ने उनका दिल जीत लिया था, वहीं नताशा भी उन्हें नहीं जानती थीं, लेकिन अभिनेत्री को उनका अंदाज बेहद पसंद आया था।

पहली शादी से भरा Hardik Pandya का मन, चर्च जाकर रचाई दूसरी शादी, देखें तस्वीरें

2020 में नए साल के मौके पर हार्दिक ने नताशा को प्रपोज कर उन्हें सरप्राइज दिया था। इसके बाद उन्होंने नताशा को अपने परिवार से भी मिलवाया था।

पहली शादी से भरा Hardik Pandya का मन, चर्च जाकर रचाई दूसरी शादी, देखें तस्वीरें

भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल भी पिछले महीने दूल्हे राजा बने थे। उन्होंने 23 जनवरी को अभिनेत्री और अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लिए थे।खंडाला में स्थित सुनील शेट्टी के आलीशान बंगले में राहुल-अथिया ने एक दूसरे का हाथ थामा। उनकी शादी मंगलोरियन रीति-रिवाजों से हुई थी। 2019 से दोनों रिलेशनशिप में थे।

पहली शादी से भरा Hardik Pandya का मन, चर्च जाकर रचाई दूसरी शादी, देखें तस्वीरें

खबरें हैं कि राहुल और अथिया, हार्दिक-नताशा की शादी में शामिल हुए थे। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था।

Advertisements