नई दिल्ली: सुपरहिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का हर कलाकार अपने आप में बहुत जबरदस्त रहा. यही कारण ही इसके दोनों ही पार्ट्स को काफी पसंद किया गया और तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज में गोलू गुप्ता का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) ने अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया. शो में उन्हें काफी दबंग अंदाज में देखा गया है. खासतौर पर दूसरे भाग में उनका अभिनय काबिल-ऐ-तारीफ रहा
वैसे, श्वेता की एक खासियत यही है कि वह किसी भी तरह की भूमिका में बखूबी खुद को ढाल लेती हैं. हालांकि, असल जिंदगी में भी वह बहुत बेबाक और बिंदास हैं. श्वेता अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ी रहती हैं. अब उन्होंने फिर से अपना नया फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया है. इस दौरान वह ब्रालेट फ्लॉन्ट करती हुई अपना बोल्ड अवतार दिखा रही हैं.
लेटेस्ट फोटोज में श्वेता को ऑरेंज और पर्पल कलर की शर्ट पहने देखा जा रहा है. इसके साथ उन्होंने पर्पल कलर की लूज पैंट पहनी है. एक्ट्रेस ने यहां अपनी शर्ट के बटन के खोल ब्रालेट फ्लॉन्ट की है.
श्वेता इस लुक में काफी हॉट दिख रही हैं. फैंस भी उनके इस अवतार को देखते रह गए हैं. लोगों ने उनकी तारीफें करते हुए कई कमेंट्स भी किए हैं. खासतौर पर फैंस उनकी खूबसूरती पर फिदा रहते हैं. एक फैन ने लिखा, ‘क्रश’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत खूबसूरत हो.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत मुस्कान’ इसी तरह के कई कमेंट्स लोग लगातार उनकी इन फोटोज पर कर रहे हैं.