Genelia DSouza And Riteish Deshmukh Celebrate 11th Wedding Anniversary: रितेश देशमुख और जिनिलिया डिसूजा का मस्तीभरा अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आता है। दोनों बॉलीवुड के ऐसे कपल है, जो हमेशा हंसते खिलखिलाते रहते हैं। सोशल मीडिया पर जिनिलिया और रितेश के हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाले रील्स अक्सर देखने को मिलते है। फिल्म इंडस्ट्री का ये प्यारा कपल आज यानी 3 फरवरी को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है।
जिनिलिया डिसूजा और रितेश देशमुख शुक्रवार को अपनी 11वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं। सालों को इस साथ को सेलिब्रेट करने के लिए दोनों ने एक अनोखा तरीका चुना। इंस्टाग्राम पर जिनिलिया और रितेश ने अपना एक लेटेस्टे रील शेयर किया है। रील इतना फनी है कि हंस-हंस कर देखने वाले के पेट में दर्द हो जाए।
वीडियो में जिनिलिया और रितेश ग्रे कलर की मैचिंग हुडी में नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा है- “दुनिया के अंत तक साथ रहेंगे।” रील की बात करें तो वीडियो में जिनिलिया पति से कह रही हैं, “मैं तुम्हारे लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं।” जवाब में रितेश ने कहा, “तुम तो सारा दिन मुझसे ही लड़ती रहती हो।” इस पर जिनिलिया ने भी पलटकर जवाब दिया और कहा, “हां तो, तुम ही तो मेरी दुनिया हो।” यहां देखें दोनों का ये मजेदार वीडियो,
रील के अलावा जिनिलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर किया है। पोस्ट में एक्ट्रेस ने रितेश को एनिवर्सरी विश की है। तस्वीर में जिनिलिया और रितेश उसी मैचिंग हुडी में दिख रहे हैं और एक-दूसरे को हग कर रहे हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन में जिनिलिया ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर।”
रितेश और जिनिलिया कुछ दिनों पहले रिलीज हुई मराठी फिल्म वेद में साथ नजर आए थे। इस फिल्म के लिए दोनों की जोड़ी लगभग 10 सालों बाद फिर साथ आई थी। आखिरी बार जिनिलिया और रितेश फिल्म तेरे नाल लव हो गया में साथ दिखे थे।