बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा फ्लोरा सैनी सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस का तड़का लगाकर फैंस के बीच काफी चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना बोल्ड फोटोशूट कराया कराया है जिसमें वो बिना कपड़ों के अपनी बैक बॉडी फ्लौंट करती हुई नजर आई. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और काफी चर्चा में भी आ गई हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fashion Herald (@fashion.herald)

41 वर्षीय खूबसूरत और बोल्ड अभिने त्री कई ओटीटी प्लेटफार्मों पर एक जाना माना नाम है जैसे अल्टबालाजी, होईचोई, उलु ऐप और कई और। फ्लॉरा सैनी ने भारतीय वेब सीरीज़ जैसे गं दी बात में कुछ सबसे बोल्ड और हॉ ट सी न किए हैं, जहाँ उन्होंने एक और अभिनेत्री अनवशी जैन या वाना हैव अ गुड टाइम के साथ इं टीमेट सीन किया, जिसमें उनका बोल्ड सीन भी वा यरल हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Flora Saini (@florasaini)

बॉलीवुड अभिनेत्री फ्लोरा सैनी बीते कुछ दिनों से अपनी बोल्डनेस की वजह से चर्चा में चल रही हैं। वह सोशल मीडिया पर इन दिनों अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जो जमकर वायरल भी होती रहती हैं। वेब सीरीज ‘गंदी बात’ की इस एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग दी है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

Advertisements