मात्र 22 साल के ही उम्र में माँ का सपना पूरा कर बने आईएएस, जाने सफलता की कहानी

देश के सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक संघ लोक सेवा आयोग यानी की UPSC की परीक्षा को पास करना सबसे कठिन माना जाता है. जिसमे कई स्टूडेंट सफल होते है तो कई स्टूडेंट असफल होते है. लेकिन आज हम आपको ऐसे स्टूडेंट के बारे में बताने वाले है जो पहले ही प्रयास में सफल हो गए थे.

मात्र 22 साल के ही उम्र में माँ का सपना पूरा कर बने आईएएस, जाने सफलता की कहानी

आपको बता दे की आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है की कैसे एक बेटे ने आईएएस बनकर माँ का सपना पूरा कर दिया. जैसा की आप सब जानते ही है की यूपीएससी (Union Public Service Commission) परीक्षा में भारत के कोने-कोने से सम्मानित लोग बैठते है.

मात्र 22 साल के ही उम्र में माँ का सपना पूरा कर बने आईएएस, जाने सफलता की कहानी

अब आप यह भी जान ले की कई अभ्यर्थी तो 5 से 6 बार भी असफल हो जाते है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगती है. लेकिन सबसे खास बात यह है की बिहार के रहने वाले मुकुंद ने जिन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल करके अपने माँ का सपना को पूरा किया है.

सबसे पहले तो आप जान ले की मुकुंद मात्र 22 साल के उम्र में अपनी माँ के सपना को पूरा कर दिए और आईएएस अधिकारी बने. जिसके बाद उन्हें चारो तरफ से बधाई मिलने लगी. इसको देख कर उनके घर वाले का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. बता दे की उन्होंने बचपन की पढ़ाई गांव से ही की थी |

Advertisements