कहते हैं ना कि डांस ही खुशी को इजहार करने का तरीका होता है, वही सोशल मीडिया पर हमें ज्यादातर डांस वीडियो देखने को मिलते हैं।जिस शख्स को डांस करना पसंद होता है वह म्यूजिक की थाप सुनते ही नाचना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही है डांस वीडियो कर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें म्यूजिक के बजते ही एक लड़की अपने आप पर कंट्रोल ना कर पाई और डांस करना शुरू कर दी।
वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि सड़क के किनारे कुछ व्यक्ति ढोल तथा ताली बजा रहे हैं तभी वहां मौजूद एक विदेशी लड़की जिसने अफगानी और टी शर्ट पहना हुआ है अपने आप पर कंट्रोल ना रख पाई और उसने उसी के साथ जबरदस्त डांस करना शुरू कर दिया।
डांस के साथ साथ लड़की बेहद खतरनाक स्टंट भी कर रही थी। लड़की के डांस मूव्स इतने जबरदस्त है कि इन्हें देख भीड़ इकट्ठा हो गई है।वहीं मौजूद काफी लोग अपने फोन से रिकॉर्डिंग भी कर रहे हैं।वहीं विदेशी लड़की ढोल और थाली के धुन पर इतना जबरदस्त डांस कर रही है कि वहां मौजूद लोगों का उसने दिल भी जीत लिया है।ढोल की धुन पर दो देसी लड़कियों ने किया जबरदस्त डांस, लोग बोले वाह क्या बात है!
दोस्तो लोग दिन भर कोही घर के काम कर,कोही ऑफिस में काम कर थक जाते है तब जब थक कर मोबाइल में कुछ मनोरंजित करने वाले वीडियो देखेते है जैसे की कॉमेडी विडियो ,और जो बड़े उमेर वाले होते है वो डांस वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते है ,