साउथ एक्ट्रेस जैस्मिन मैरी जोसेफ उर्फ मीरा जैस्मिन (Meera Jasmine) आज 41 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 15 फरवरी, 1982 को हुआ था. वो 90 के दशक की एक सफल अभिनेत्री हैं. उन्हें लेडी सुपरस्टार भी कहा जाता है. जितनी चर्चा उनकी एक्टिंग और फिल्मों को लेकर रही है, उससे कम उनके विवाद भी नहीं रहे हैं. यहां तक कि उन पर तो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की ओर से बैन भी लगा दिया गया था. ऐसे में आइए उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी बड़ी कॉन्ट्रोवर्सिज के बारे में बताते हैं…
साउथ एक्ट्रेस मीरा जैस्मिन (Meera Jasmine) की लाइफ विवादों से भरी रही है. फिर चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल. यहां तक कि वो अपने को-एक्टर के साथ बदतमीजी तक के लिए फेमस थीं. उनके व्यवहार से सभी वाकिफ थे. यही वजह रही है कि उन्होंने अपने इगो के चलते कई बड़ी फिल्मों तक को गवां दिया था.
मंदिर से जुड़े विवाद को लेकर भी मीरा जैस्मिन काफी चर्चा में रह चुकी हैं. यहां तक कि उन्हें इसके लिए फाइन भी भरना पड़ा था. ये मामला 2006 का है. वो राजाराजेश्वर मंदिर, केरल में पहुंची थीं. इसमें नॉन-हिंदू की एंट्री पर रोक है. इसकी वजह से मीरा ने काफी कॉन्ट्रोवर्सी बटोरी थी. हिंदू भक्तों द्वारा इसका विरोध किया गया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो मीरा को इस मंदिर एंट्री करने की वजह से फाइन तक देना पड़ा था. इसके लिए उन्होंने 10,000 हजार रुपए बतौर जुर्माना भरा था.इसके साथ ही मीरा जैस्मिन को मलयालम फिल्मों में भी बैन कर दिया गया था. बताया जाता है कि ये उनका अनऑफिशियल बैन था, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने एक बार बताया था कि उन्हें पता ही नहीं था. ये बैन उनके फिल्म ‘ट्वैंटी 20’ में काम ना करने पर लगाया गया था.