तैमूर की मम्मी करीना कपूर की ब्रालेस तस्वीरों पर फैंस ने बरसाया प्यार, तस्वीरें देख आप भी, करीना कपूर की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे। हसीना स्पोर्ट्स ब्रा के साथ टाइट लेगिंग्स और ब्लेजर में बहुत ही कूल लग रही हैं। उनका ये अवतार हर किसी को पसंद आ रहा है।
सुपरस्टार करीना कपूर खान अपने लुक्स से अक्सर फैंस को क्लीन बोल्ड करती दिखाई देती हैं। नवाबी खानदान की ये बहू साधारण से कपड़ों में भी अपने स्वैग से घायल करने में हमेशा आगे रहती है। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसमें वह ब्रालेट टॉप और लेगिंग्स पहने हुए दिख रही हैं। ग्लैमरस क्वीन के इस फोटोशूट की तस्वीरों को फैशन स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लेहर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
करीना की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें वह पिंक कलर के ब्रालेट टॉप में दिख रही हैं। जिसके साथ उन्होंने स्लिम टाइट लेगिंग्स पहनी थी, जिसे बनाने में पॉलिएस्टर और इलास्टेन मिक्स्ड फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था। करीना ने जिस स्पोर्ट्स ब्रा को पहना था, उसमें डीप यू नेकलाइन के साथ उसे स्लीवलेस रखा गया था। वहीं फ्रंट पर ब्रैंड का लोगों भी बना दिख रहा था।
इस तरह की ब्रालेट स्पोर्ट्स जिम या वर्कआउट के लिए बहुत ही बढ़िया रहती हैं, जिस कारण आपकी बॉडी को फुल कवरेज मिलता है और स्लीवलेस पैटर्न लुक में हॉटनेस को भी ऐड करता है। इस स्पोर्ट्स ब्रा के साथ करीना ने टाइट फिटिगं लेगिंग्स पहनी थी। वहीं उनकी टोन्ड मिडरिफ भी इन आउटफिट्स में फ्लॉन्ट होती दिख रही थी। करीना ने अपने इन कपड़ों के साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की मल्टीकलर जैकेट पहनी थी, जिसमें सीक्वन औऱ टैसल्स को ऐड किया गया था।
बेबो ने इस कूल लुक के साथ Puma ब्रैंड के वाइट कलर के शूज पहने थे, जिस पर सीक्वन और मिरर वर्क नजर आ रहा था। उनके ये शूज बहुत ही कूल लग रहे थे। करीना ने अपने बालों को खुला छोड़ा था, कान में रेंक्टेंगल हूप स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने थे। मेकअप को नैचुरल टोन रखा था। हसीना पर ये कपड़े बहुत ज्यादा जंच रहे थे।