बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) जब भी पर्दे पर आती हैं, लोगों के लिए उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. पिछले कुछ सालों से वह कम ही फिल्मों का हिस्सा बन रही हैं. हालांकि, इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. इसका सबसे बड़ा कारण है चित्रांगदा की बोल्डनेस. वहीं, चित्रांगदा को अपने लुक्स की वजह से एक अलग पहचान हासिल हुई है. उनकी हर अदा ने हमेशा लोगों का ध्यान खींचा है।
चित्रांगदा के स्टाइल के दीवाने तो आज पूरी दुनिया में मौजूद हैं, जो उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. फैंस को उनके हर नए लुक का बेसब्री से इंतजार रहता है. एक्ट्रेस भी इस मामले में कभी फैंस को निराश नहीं करतीं. चित्रांगदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब फिर से उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक शेयर की है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में चित्रांगदा को येलो थाई हाई स्लिट आउटफिट पहने देखा जा सकता है. इस फंकी लुक में वह काफी बोल्ड और ग्लैमरस दिख रही हैं. चित्रांगदा ने अपने ड्रेस से मैचिंग का ही मेकअप कैरी किया है, जो एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहा है. चित्रांगदा का ये लुक फैंस को काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. यहां वह कैमरे के सामने सिजलिंग अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस इस लुक में काफी हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं. फैंस अब उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.अब उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. न सिर्फ फैंस, बल्कि तमाम सेलेब्स कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं. गौरतलब है कि चित्रांगदा ने 46 की उम्र में भी खुद को काफी फिट रखा हुआ है।