बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म ‘चंदा एक्सप्रेस’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस अनुष्का अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से व्यस्त है। फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा आए दिन किसी न किसी इवेंट का हिस्सा बन रही है। इसी बीच अभिनेत्री ड्रेस पहनकर एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थी, लेकिन इस दौरान वो उप्स मोमेंट का शिकार हो गयी। इस इवेंट में अनुष्का शर्मा येलो कलर का ऑफ शोल्डर टॉप और जींस पहनकर पहुंची थी। लेकिन इनका ये टॉप इतना ज्यादा रिवलिंग था कि उसे संभालने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी।
दरअसल उस दौरान हवा इतनी तेज चल रही थी कि अनुष्का को बार-बार अपनी ड्रेस और बालों को संभालना पड़ रहा था। इस दौरान उनके बाल बार-बार फेस पर आ रहे थे। इसी बीच एक हवा का झोंका आता है कि उनका टॉप ऊपर उड़ जाता हैं। जिसकी वजह से अभिनेत्री भरी महफिल में कैमरे के सामने उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती है। इसके बाद वो अपने ऑफ शोल्डर टॉप को बार-बार ऊपर की तरफ खींचती नज़र आती हैं।
अनुष्का शर्मा की उप्स मोमेंट कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दे अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चंदा एक्सप्रेस’ इसी साल यानी 2022 में रिलीज की जाएगी। खबरों के मुताबिक ये फिल्म 13 दिसंबर 2023 को रिलीज की जा सकती है. हालांकि अभी तक फिल्म की ऑफिशल रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें इस फिल्म में अभिनेत्री भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करती नजर आने वाली हैं।