दिशा पाटनी अपने इंस्टाग्राम फैमिली का पूरा खयाल रखती हैं और इस वक्त उनकी कुछ स्टनिंग तस्वीरों की धूम मची है। दिशा पाटनी हाल के दिनों में टाइगर श्रॉफ से अलग होने को लेकर खबरों में रही हैं, लेकिन कृष्णा श्रॉफ आज भी उनके साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। दिशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिसपर कृष्णा श्रॉफ ने उनके बैक पर कॉमेंट किया है।
गॉरजस नजर आ रही हैं दिशा पाटनी
दिशा पाटनी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में 3 तस्वीरों के अलावा एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस पोस्ट की शुरुआती दो तस्वीरों में दिशा अकेली और काफी गॉरजस नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में दिशा ने स्पेगिटी टॉप के साथ जीन्स पहन रखा है और कृष्णा उनके इसी लुक पर फिदा दिख रही हैं।
View this post on Instagram
कृष्णा श्रॉफ भी दिशा की हुईं दीवानी
दिशा की इन तस्वीरों पर टाइगर की बहन कृष्णा ने लिखा है, ‘बैक लुक क्रेज़ी करने वाला है। यह यहां मौजूद लड़कों के भी कपड़ों से कहीं ज्यादा ripped है।’ इस कॉमेंट के साथ कृष्णा श्रॉफ ने फाय़र इमोजी और स्माइली वाले इमोजी भी शेयर किए हैं। फैन्स भी लगातार दिशा के इस अंदाज पर खूब कॉमेंट्स करते दिख रहे हैं।
कथित बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर को लेकर रह रही हैं चर्चा में
वैसे दिशा इन दिनों अपने कथित बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स को लेकर भी खबरों में हैं। दोनों अक्सर साथ पब्लिक प्लेस पर खूब नजर आ रहे हैं। दोनों अक्सर साथ हैंगआउट करते दिखते हैं। हाल ही में एलेक्स ने दिशा के साथ अपनी एक मिरर सेल्फी भी शेयर की और लिखा- ओह, क्या ये बार्बी है? लोगों को इन दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद आ रही है।