Disha Patani: बॉलीवुड एक्टर इन दिनों अपनी रिलेशनशिप को छुपा कर रखते हैं, जब तक वे एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल नहीं हो जाते। लेकिन सोशल मीडिया में या कभी-कभी एक साथ स्पॉट होते रहते हैं, वहां एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते हैं। हालांकि कुछ सेलेब्रिटी ऐसा नहीं करते, वे सिर्फ साथ नजर आते हैं। दिशा पाटनी (Disha Patani) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन कभी इस बारे में ऑफिशियल तौर पर कुछ नहीं कहा,
View this post on Instagram
हाल में उनके ब्रेकअप की खबरें मीडिया में छाई हुई थी। इसके बाद अब यह चर्चाएं होने लगी हैं कि दिशा पाटनी की लाइफ में नया बॉयफ्रेंड (BoyFriend) बन गया है। इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा
मीडिया में हो रही चर्चाओं की मानें तो दिशा इन दिनों अपने पुराने दोस्त मॉडल-एक्टर (Model and Actor) अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक (Alexander Alex Ilic) को डेट कर रही हैं। जब दिशा और टाइगर रिलेशनशिप में थे तब भी अलेक्जेंडर एलेक्स को दिशा के साथ कई बार स्पॉट किया गया है। ब्रेकअप के बाद बीती दिवाली पर जब एलेक्स ने दिशा के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की, तो दोनों के साथ होने पर बातें होने लगी।
View this post on Instagram
एलेक्स और दिशा को जिम (Gym) में भी साथ-साथ वर्कआउट (Workout) करते देखा गया है। हालांकि एलेक्स की दोस्ती टाइगर से भी है और कई मौकों पर उन्हें साथ देखा गया है।
अलेक्जेंडर एलेक्स सर्बियाई एक्टर-मॉडल हैं, जिनका जन्म बेलग्रेड में हुआ है। अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद एलेक्जेंडर ने मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए। यहां लंबे समय तक वह जिम ट्रेनर के रूप में भी काम कर चुके हैं। एकता कपूर (Ekta Kapoor) की वेबसीरीज ‘गिरगिट’ (WebSeries Girgit) में एलेक्स ने एक इजराइली व्यक्ति का रोल निभाया था, यह एलेक्स का एक्टिंग डेब्यू था।
View this post on Instagram
दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ वह अपने वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं, लेकिन दिशा लंबे समय से टाइगर के साथ थीं। इसके पहले कभी अलेक्जेंडर और दिशा की नजदीकियों की बातें नहीं हुईं, मगर कुछ समय से लगातार उन्हें अलेक्जेंडर के साथ देखा जा रहा है और दोनों के डेटिंग की करने के चर्चा हो रही हैं।