छोटे पर्दे के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सभी कलाकारों ने फैंस के दिलों में एक अलग जगह बना ली है लेकिन अगर बात जेठालाल की पत्नी ‘दयाभाभी’ की जाए तो वो हर किसी की चहेती हैं। ‘दयाभाभी’ की मासूमित और उनके बोलने का अंदाज के लोग आज भी कायल हैं। शो में ‘दयाभाभी’ का किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी ने निभाया है… भले ही ’दयाभाभी’ अब शो में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन आज भी फैंस के बीच उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है।
फैंस आज भी ‘दयाभाभी’ की शो में वापसी का इंतजार कर रहे है। इसी बीच दिशा वकानी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख उनके फैंस भड़क गए।दरअसल, एक्ट्रेस के फैन पेज पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने बच्चे के साथ नजर आ रही हैं। लोग दिशा का यह हाल देखकर हैरान रह गए और गुस्से में उनके पति को ट्रोल करना शुरु कर दिया। लोगों का कहना है कि दयाबेन की इस हालत के लिए उनके पति जिम्मेदार हैं।
View this post on Instagram
बता दे की अपने इस नो मेकअप लुक में दयाबेन की पहचान ही नहीं आ रही है। उनका वजन भी बहुत बढ़ा हुआ नजर आ रहा है, उन्हें देखकर कोई ये नहीं कह सकता है कि ये ‘तारक मेहाता’ की दयाबेन है। ऐसे में फैंस का कहना है कि दिशा के पति ने ही उनका करियर बर्बाद कर दिया।एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, ‘इसके पति ने ही इसका करियर बर्बाद कर दिया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पति और बच्चे में ही उलझ कर रह गई।’