एक्ट्रेसेस के साथ इंटिमेट सीन देने में छूट जाते हैं Bobby Deol के पसीने, बताई थी एक वजह!

 2013 की फिल्म यमला पगला दीवाना (Yamla Pagla Deewana) के बाद बॉबी देओल (Bobby Deol) को कोई फिल्म नहीं मिली. 2018 में आई फिल्म रेस 3 से उन्होंने बॉलीवुड में कमबैक किया. रेस 3, हाउसफुल और यमला पगला दीवाना के फ्लॉप के बाद बॉबी देओल ने OTT में फिल्में करना शुरू कर दिया. एक्टर ने साल 2020 में आई नेटफ्लिक्स की फिल्म क्लास ऑफ 83 और एमएक्स प्लेयर की सीरीज आश्रम में नजर आए. आश्रम, आश्रम 2 और आश्रम 3 में बाबा का किरदार निभाने वाले बॉबी की दर्शकों ने जमकर तारीफ की लेकिन इस वेबसीरीज में बॉबी को कुछ इंटिमेट सीन देने थे जिसमें उनकी सिट्टी पिट्टी गम हो गई.

नर्वस हो जाते हैं बॉबी

बॉबी देओल अक्सर ही इंटीमेट सीन से बचते नजर आते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो इंटीमेट सीन शूट करने में हमेशा नर्वस और अनकम्फर्टेबल हो जाते हैं. वो ऐसे सीन से बचते है लेकिन आश्रम में उन्हें ये करना पड़ी क्योंकि ये उनके किरदार की डिमांड थी. बता दें कि वेब सीरीज आश्रम में उन्होंने अभिनेत्री ईशा गुप्ता समेत अन्य एक्ट्रेसेस के साथ लव मेकिंग सीन दिए थे. बॉबी ने कहा था कि ईशा काफी प्रोफेशनल हैं इसलिए उन्हें ऐसे सीन्स देने में दिक्कत नहीं हुई थी.

एक्ट्रेसेस के साथ इंटिमेट सीन देने में छूट जाते हैं Bobby Deol के पसीने, बताई थी एक वजह!

45 फिल्मों में किया है काम

बॉबी ने अपने 27 साल के करियर में 45 फिल्मों में काम किया हैं. लेकिन उनकी कुछ ही फिल्में हिट रही जैसे 1995 में आई बरसात, 1997 में आई गुप्त, 1998 में आई सोल्जर और 2002 में आई हमराज. इसके अलावा उन्होंने दिल लगी, आशिक, अजनबी, क्रांती, वादा रहा, थैंक यू, नंदू, झूम बराबर झूम, नकाब और दोस्ताना जैसी फिल्मों में काम किया हैं.बॉबी देओल को अपनी फिल्म बरसात के लिए बेस्ट डेब्यू मेल का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिल चुका हैं. इसके अलावा उन्हें क्लास ऑफ 83 के लिए बेस्ट OTT एक्टर का अवार्ड मिल चुके हैं.

Advertisements