काली ड्रेस…मखमली बदन और हर तरफ से खुली ड्रेस….कयामत है जाह्नवी कपूर का ये लुक

काम से ज्यादा फैशन को लेकर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सुर्खियों में छाई रहती हैं. हद से ज्यादा छोटे कपड़े…एक्सपोजिंग लुक और हॉट अदाएं.. आजकल जाह्नवी कपूर का फैशन स्टेटमेंट बन गया है. कई बार तो एक्ट्रेस इतने ज्यादा रिवीलिंग लुक में आ जाती हैं कि फोटोज सोशल मीडिया पर आग लगा देती हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की हद से ज्यादा कहर ढाने वाली गाउन पहनकर अपने हुस्न का ऐसा जादू चलाया है कि फैंस का उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.

काली ड्रेस...मखमली बदन और हर तरफ से खुली ड्रेस....कयामत है जाह्नवी कपूर का ये लुक

लेटेस्ट फोटोज में जाह्नवी कपूर ब्लैक कलर की गाउन पहनी हुई हैं. ये गाउन एक्ट्रेस की इतनी ज्यादा रिवीलिंग है कि इसमें वो अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.इस काली ड्रेस में जाह्नवी कपूर नागिन की तरह बलखाते हुए इतने किलर पोज दे रही हैं कि उनके लुक को देखकर फैंस का दिल डोल रहा है. इतना ही नहीं जाह्नवी कपूर की इस गाउन में हर जगह से इतना ज्यादा कट लगा हुआ है कि वो उनके लुक को और भी ज्यादा हॉट बना रहा है.

एक्ट्रेस की ये बॉडीकॉन ड्रेस ना केवल हाई थाई स्लिट है बल्कि इतनी ज्यादा डीपनेक है कि इसका गला ब्रालाइन तक आ रहा है. इसके साथ ही साइड से भी रिवीलिंग है जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने ये गाउन ब्रालेस होकर पहनी है.जाह्नवी कपूर की ये गाउन हर तरफ से खुली और कटी-फटी है. जिसे पहनकर एक्ट्रेस बेबाक अंदाज में कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं अपने लुक को पूरा करने के लिए जाह्नवी कपूर ने लाइट मेकअप के साथ बालों को ओपन किया हुआ है.

काली ड्रेस...मखमली बदन और हर तरफ से खुली ड्रेस....कयामत है जाह्नवी कपूर का ये लुक

इन फोटोज को शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं आप लोगों का फिल्मफेयर में बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.’ जाह्नवी ने जैसे ही ये किलर फोटो शेयर की तो कमेंट सेक्शन में आग लग गई.

Advertisements