Bigg Boss 16 Promo Video: सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सलमान खान (Salman Khan) के शो में आए दिन लड़ाई-झगड़े और कंटेस्टेंट्स के गेम देखने को मिल रहे हैं, जिनसे दर्शकों का भी खूब मनोरंजन हो रहा है। बीते रविवार को बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम की एंट्री कराई गई थी।
View this post on Instagram
उन्हें शिव ठाकरे पर हाथ उठाने के लिए घर से बेघर कर दिया गया था। लेकिन हाल ही में बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसे देखकर लग रहा है कि अर्चना गौतम के तेवर बिल्कुल नहीं बदले हैं। वहीं प्रियंका चाहर चौधरी और उनकी दोस्ती में भी दरार आती नजर आ रही है।
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि अर्चना गौतम और शिव ठाकरे में किचन के काम को लेकर लड़ाई हुई थी। लड़ाई के बीच ही अर्चना गौतम ने प्रियंका के माता-पिता को लेकर ऐसी बात कह दी कि एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क गईं।
वहीं दोनों की लड़ाई में साजिद खान भी पिसते दिखाई दिए। प्रोमो वीडियो में अर्चना गौतम, प्रियंका को किचन के काम देने लगीं। इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “आप मुझे मत बताओ कि मुझे क्या करना है क्या नहीं।” इसपर अर्चना गौतम बोल पड़ीं, “मां-बाप ने नहीं सिखाया क्या कि खाना कैसे बनाना है?
अर्चना गौतम (Archana Gautam) की इस बात से प्रियंका चाहर चौधरी का पारा चढ़ गया। वहीं अंकित ने भी अर्चना को तमीज में बात करने की सलाह दी। लड़ाई के चक्कर में दोनों अपना काम छोड़कर बैठ गईं,
जिससे साजिद खान की मुश्किलें बढ़ गईं। साजिद ने कहा कि यार तुम दोनों के झगड़े नहीं चाहिए मुझे। लेकिन दोनों के बीच गहमा-गहमी जारी रही, जिसपर साजिद खान ने अंत में कहा, “असल में यह कैप्टन की नौकरी नहीं है।”
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के प्रोमो वीडियो को लेकर फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्ती पर सवाल खड़ा किया। तो वहीं दूसरे यूजर ने अर्चना गौतम को ताना मारते हुए लिखा, “अरे भाई ये अर्चना नहीं सुधरेगी। बाहर थी तो प्रियंका साथ देती थी इसका, अब ये उसी के खिलाफ है।”