ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखी बाबा निराला की ‘बबीता’, बॉबी संग बोल्ड सीन के वक्त ऐसी हो गई थी हालत

बॉबी देओल की वेब सीरिज ‘आश्रम’ में बबीता का रोल निभाकर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) रियल लाइफ में भी बेहद बोल्ड और बिंदास हैं। त्रिधा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर त्रिधा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं। बता दें कि त्रिधा का ये वीडियो लंदन का है, जहां वो बोल्ड ड्रेस में जलवे बिखेरती दिखीं।

इस वीडियो में त्रिधा चौधरी ब्लैक कलर की स्ट्रैपी ड्रेस में नजर आ रही हैं, जो कि ट्रांसपेरेंट है। इस रिवीलिंग ड्रेस में त्रिधा सड़क पर अलग-अलग एंगल से पोज देती नजर आईं। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद हॉट नजर आ रही है। त्रिधा चौधरी की ये ड्रेस डीपनेक है, जिसके चलते वो तस्वीरों में क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए कातिलाना पोज देती नजर आईं। वहीं त्रिधा ने अपने लुक को ब्लैक गॉगल और हाई हील वाले बूट से कम्प्लीट किया।

बता दें कि त्रिधा चौधरी ने ‘आश्रम’ में बॉबी देओल के साथ जमकर इंटीमेट सीन्स दिए हैं। हालांकि, बॉबी जैसे सीनियर एक्टर के साथ बोल्ड सीन देना त्रिधा के लिए आसान नहीं था। एक इंटरव्यू में त्रिधा ने बताया था कि इस तरह के सीन्स करते वक्त उनकी क्या हालत थी। त्रिधा चौधरी के मुताबिक, इंटीमेट सीन्स को शूट करते समय बॉबी देओल ने शूटिंग से पहले काफी अच्छा माहौल दिया, जिसके चलते मेरा सारा खत्म हो गया। त्रिधा ने बताया था कि आश्रम में उनके बोल्ड सीन एक तकिए की मदद से फिल्माए गए थे।

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखी बाबा निराला की 'बबीता', बॉबी संग बोल्ड सीन के वक्त ऐसी हो गई थी हालत

लोगों को लगता है कि इंटीमेट सीन में जो कुछ पर्दे पर दिख रहा है, शूटिंग के वक्त भी ऐसा ही हुआ होगा। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग होती है। बोल्ड सीन फिल्माते वक्त सेट पर आप अकेले नहीं होते, बल्कि कई लोगों की भीड़ के सामने आपको ये सीन करने होते हैं।

बता दें कि त्रिधा चौधरी को बोल्ड सीन से परहेज नहीं है। लेकिन वो बैनर और डायरेक्टर देखकर ही उसके साथ काम करती हैं। साथ ही वो इस बात का भी ध्यान रखती हैं कि फिल्म में उनका को-स्टार कौन है। त्रिधा का मानना है कि अगर बोल्ड सीन कहानी का हिस्सा है तो मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं।

Advertisements