अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया का गाना ‘बीबा’ रिलीज, जॉर्जिया और वरुण की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल

क्या आप सामान्य उदास गीतों से ऊब गए हैं? फ़िक्र मत कीजिये! क्योंकि जॉर्जिया एंड्रियानी और वरुण भगत अपने नये गीत ‘बीबा’ के साथ आए हैं। म्यूजिक वीडियो में जॉर्जिया एंड्रियानी आपको शानदार पार्टी एंथम में लेकर चलती हैं। एक्ट्रेस एक ऐसी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, जो उनकी टोन्ड मिड्रिफ को दिखा रही है। जॉर्जिया एंड्रियानी और वरुण भगत का नया गाना ‘बीबा’ बुधवार को रिलीज हो चुका है। इस गाने को रिलीज के 2 घंटे बाद ही 3 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

इस गाने को सचेत टंडन ने अपनी धमाकेदार आवाज दी है और जॉर्जिया एंड्रियानी के कमाल के डांस मूव्स सबको दीवाना बनाते दिख रहे हैं। टी-सीरीज़ के इस गाने को भूषण कुमार ने तैयार किया है। गाने में जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ वरुण भगत भी नजर आए हैं। वहीं सचेत के साथ इस गाने में मोहम्मद दानिश, शादाब फरीदी और अल्तमश फरीदी की भी आवाज सुनाई दी है और गाना अनवर जोगी और ध्रुव योगी ने लिखे हैं।

इस गाने के कंपोजीशन की बात करें तो लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने इसे कम्पोज किया हैं। जॉर्जिया एंड्रियानी का ये नया गाया म्यूजिक की दुनिया के लेजेंड नुसरत फतेह अली खान साहब के गाने का रीमेक है। डायरेक्टर आदिल शेख अब इस नए वर्जन को एक पार्टी नंबर में तब्दील कर दिया है। इस गाने की पेपी बीट्स पर थिरकने के लिए आप मजबूर हो जांएगे।

सिंगर सचेत टंडन अपने इस नए गाने के लिए कहते हैं, ‘इस गाने का जोन बहुत ही अलग है। इसको रिकॉर्ड करने का अनुभव बहुत ही शानदार था। जैसे ही आप इस गाने को सुनते हैं ये आपको नाचने पर मजबूर कर देता है. मुझे पूरा यकीन है लोग इस गाने पर फिदा होंगे।’ डीजे चेतस बताते हैं, ‘हम इस गीत को एक नए मोड़ के साथ फिर से पेश करते हुए बहुत खुश हैं। चूंकि इसमें एक कंटेम्पररी टच है, मुझे पूरा यकीन है कि यह युवा श्रोताओं को पसंद आएगा।’

Advertisements