अमिताभ बच्चन पर भी चढ़ा ‘पुष्पा’ फेम रश्मिका मंदाना का रंग,शेयर की साथ में फोटो दोनों कर रहे है इस फ़िल्म में एक साथ काम

जल्द ही दर्शकों को बड़े पर्दे पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की जोड़ी साथ में देखने को मिलेगी। फिल्म ‘गुडबाय’ ( Goodbye ) में दोनों स्टार्स दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे। जिसे देखने के लिए दर्शक भी काफी एक्साइटेड हैं।

फिल्म के सिलसिले में अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचे हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी बिग बी काफी एक्टिव रहते हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है। फोटो में उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने ऐसा कैप्शन लिखा है। जिसकी वजह से यूजर्स उनकी चुटकी लेते हुए नजर आ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम ( Amitabh Bachchan instagram ) पर एक तस्वीर पोस्ट की है। फोटो में उनके साथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना दिखाई दे रही हैं। फोटो में दोनों ही स्टार्स शूटिंग सेट पर नजर आ रहे हैं। फोटो में एक्ट्रेस के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान भी नजर आ रही है।

तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा है ‘पुष्पा।’ बिग बी के इस कैप्शन ने सबका ध्यान खींच लिया है। वहीं कमेंट बॉक्स में अब यूजर्स लगातार कमेंट कर बिग बी की टांग खिंचाई करनी शुरू कर दी है। फोटो में रश्मिका मंदाना को ‘पुष्पा’ ( Pushpa ) कहने पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘पुष्पा नहीं सर श्रीवल्ली।’ वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘आप पुष्पा 2 में काम करने वाले हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘सर…झुकेंगे नहीं।’ वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘सर ये तो पुष्पा की श्रीवल्ली है।’ वहीं कई यूजर्स ने रश्मिका मंदाना के लिए खुशी जताई है।

Advertisements