बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन रह चुकी अपने जमाने की अमीषा पटेल को हम सभी जानते हैं! अमीषा पटेल ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो लोगों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की थी! लोगों को अमीषा पटेल काफी पसंद आई थी” क्योंकि उनकी खूबसूरती और एक्टिंग दोनों कमाल की थी” शुरुआत में उन्होंने कई हिट फिल्में दी! जिसमें ग़दर फिल्म उनके सबसे बड़ी हिट रही! अब अमीषा पटेल दोबारा से चर्चा में आ गई है” वह गदर2 फिल्म को लेकर चर्चा में है!
गदर 2 फिल्म के जरिए फिल्मों में वह काफी लंबे समय के बाद वापसी कर रही है! अमीषा पटेल को हमने फिल्मों में सीधे सादे तरीके से देखा था! उन्होंने हमेशा बोल्ड सींस से परहेज किया था! मगर अब अमीषा पटेल का रंग बदला हुआ नजर आ रहा है! अब उन्हें देखकर लगता है कि वह पहले वाली अमीषा पटेल नहीं रही! 40 साल पार कर चुकी यह अभिनेत्री अब अलग अंदाज में दिखाई देती है! सोशल मीडिया पर अमीषा पटेल काफी एक्टिव रहती है और आये दिन बिकनी में तस्वीरें पोस्ट करती रहती है! अमीषा पटेल को देखकर लगता है कि अब वह भी यह बात समझ गई है कि जितना ज्यादा एक्सपोज़ किया जाता है! आजकल इतनी ज्यादा चर्चा होती है!
हाल ही में अमीषा पटेल ने फिर से बिकनी में अपनी वीडियो पोस्ट की है! लोगों ने अमीषा पटेल को देखकर कहा है कि आप भी औरों की तरह शुरू हो गए! मगर अमीषा पटेल अब कहां रुकने वाली है! वह खास तौर पर बिकनी में तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है! अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि गदर2 फिल्म से उनके करियर को कितनी रफ्तार मिलती है! मगर यह सही बात है कि अमीषा पटेल अब दोबारा से काफी लंबे समय के बाद चर्चा में आई है! एक तरीके से वह पहले बॉलीवुड से गायब हो गई थी! मगर गदर2 फिल्म से उनके नाम की चर्चा दोबारा से होने लगी!