अलका याग्निक की बेटी है बेहद ही खूबसूरत, अदाओं के आगे फेल है एक्ट्रेस जाह्नवी-आलिया

बॉलीवुड में कई एक से बढ़कर एक अभिनेता और अभिनेत्री है तो उतने ही शानदार सिंगर भी है। बॉलीवुड के गलियारों में सिंगर गायिका अलका याग्निक का नाम एक अलग ही स्तर पर है। अलका याग्निक पिछले कई दशकों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और एक से बढ़कर एक गाने दे रही हैं। अलका याग्निक का नाम बॉलीवुड के मशहूर और सुपरहिट सिंगर्स में शामिल होता है। अब हाल ही में अलका याग्निक से जुड़ी हुई है और खबर सामने आई है। अलका याग्निक लोगों के दिलों में अपनी मखमली आवाज की वजह से जानी जाती है।

अलका याग्निक की बेटी है बेहद ही खूबसूरत, अदाओं के आगे फेल है एक्ट्रेस जाह्नवी-आलिया

अलका याग्निक यूं तो अपने गानों की वजह से काफी लाइमलाइट में रही। लेकिन उनका परिवार हमेशा लाइमलाइट से दूर रहा। अलका याग्निक के परिवार के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। यहां तक की उनके जबरा फैन भी उनकी फैमिली के बारे में बहुत कम ही जानते हैं, जैसे उनके परिवार में कौन है और क्या करता है इत्यादि।

अलका याग्निक की बेटी है बेहद ही खूबसूरत, अदाओं के आगे फेल है एक्ट्रेस जाह्नवी-आलिया

आपको बता दें कि अलका याग्निक की एक प्यारी सी बेटी भी है जो अपनी मां की तरह ही संगीत की दुनिया में मशगूल रहती है। लेकिन उनकी बिटिया ने कभी भी संगीत में नाम कमाने की कोशिश नहीं की। उनकी बेटी के बारे में बात करें तो अलका याग्निक की बेटी का नाम सायशा कपूर है। सायशा कपूर के लुक के बारे में बात करें तो वह पूरी तरह से अपनी मां की कॉपी लगती है। दोनों ही मां बेटी की सूरत तो मिलती है, लेकिन सीरत अलग-अलग है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको मिलवाने वाले हैं अलका याग्निक की बेटी सायशा कपूर से जिनकी खूबसूरती देख आप पागल हो जाएंगे।

अलका याग्निक की बेटी है बेहद ही खूबसूरत, अदाओं के आगे फेल है एक्ट्रेस जाह्नवी-आलिया

गौरतलब है कि सायशा कपूर ने संगीत कि शिक्षा जरूरी ली है, लेकिन उन्होंने उसे अपनी मां की तरह करियर नहीं बनाया। सायशा बॉलीवुड के अन्य स्टार किड्स की तरह लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर ही अपनी पोस्ट से अपने फेन्स को एंटरटेन करती रहती हैं। अलका याग्निक ने अपनी बेटी की पूरी पढ़ाई बाहर से करवाई है। सायशा कपूर ने लंदन स्कूल ऑफ़ मार्केटिंग और मारेला स्पेन में रहकर लेस रोचेस इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट से अपनी डिग्रियां हासिल की है।

अलका याग्निक की बेटी है बेहद ही खूबसूरत, अदाओं के आगे फेल है एक्ट्रेस जाह्नवी-आलिया

आपको बता देगी कुछ समय पहले अलका याग्निक की बेटी का नाम बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य के साथ भी जुड़ा था। लेकिन यह सब होने के 1 साल के बाद ही वर्ष 2018 में उन्होंने अमित देसाई से शादी कर ली थी। सायशा कपूर मुंबई में ही रहती है और अपना जीवन यापन करती है। अलका याग्निक के काम के बारे में बात करें तो इन दिनों उन्हें फिल्मों में गाने कम ही मिलते हैं वहीं दूसरी तरफ वह कई रियलिटी शोज में जज बनकर नजर आती है और अपनी आवाज से लोगों का दिल बहलाती रहती है। बता दें कि अलका याग्निक 14.8 बिलियन स्ट्रीम्स के साथ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर (Alka Yagnik Top Listened Singer On Youtube) बन चुकी हैं।

Advertisements