देश के दिग्गज बिजनसमैन और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की एंगेजमेंट सेरिमनी बीती रात शुक्रवार को आयोजित किया गया। अंबानी परिवार का यह भव्य समारोह उनके ही घर एंटीलिया में रखा गया, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे। इस पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आईं और वहीं सलमान खान अपनी भांजी के साथ दिखे।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सगाई फंक्शन पर पूरी बॉलीवुड उमड़ पड़ा, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी शामिल थीं। हमेशा की तरह यहां भी ऐश्वर्या अपनी बिटिया आराध्या को लेकर पहुंची थीं। आराध्या ने यहां हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
एंटीलिया में आयोजित इस भव्य समारोह में मुंकेश अंबानी अपनी पूरी फैमिली के साथ यूं नजर आए। हालांकि इस सगाई के फंक्शन को गोल धना भी कहते हैं यानी शादी से पहले सगाई जैसा ही कार्यक्रम, जिसमें दुल्हन का परिवार दूल्हे और उनकी फैमिली अनंत अंबानी अपनी होनेवाली दुल्हन के साथ यूं पोज़ देते दिखे।
अर्जुन कपूर भी पहुंचे मुकेश अंबानी के घर आयोजित इस फंक्शन में, अनन्या पांडे के साथ पोज़ देते दिखे। आराध्या हर जगह अपनी मां ऐश के साथ ही खड़ी नजर आईं।
अनंत अंबानी की सगाई के मौके पर जैसे ही पहुंचे सलमान खान, कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए। सलमान खान अंबानी के घर इस पार्टी में अपनी भांजी के साथ दिखे। अलीजेह अपने मामू सलमान खान के साथ कैमरों के सामने पोज देती हुईं।
कैमरे के सामने जान्हवी अपनी छोटी बहन खुशी कपूर के साथ पोज देती दिखीं। कटरीना कैफ भी इस पार्टी में आईं नजर। हालांकि, कटरीना यहां अकेली दिखीं। उनके साथ विक्की कौशल नहीं आए नजर।