भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों एशिया कप 2022 में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। उस दौरान उन्हें क्रिकेट को लेकर बहुत सारी बातें करते देखा जाता है और इस वजह से उन्हें कई बार चर्चा में भी देखा गया है। लेकिन इन दिनों इरफान पठान अपनी डांस को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।
रविवार को एशिया कप 2022 का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमे टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस वजह से इंडियन समर्थक तो बहुत खुश हुए, लेकिन पाकिस्तान के चाहने वालों को कुछ ज्यादा दुख हुआ और ऐसा हमेशा देखने को मिलता है जब भी इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच होता है।
View this post on Instagram
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों की तरफ से कांटें की टक्कर देखने को मिली है। उस दौरान शुरुआत से कभी भी ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि वह मैच सिर्फ एक टीम जीत रही है। फैंस हमेशा इसी तरह के मैच की उम्मीद करते रहते हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद कई खिलाड़ी चर्चा में रहे,
जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। उसके बाद हर इंडियन फैंस खुश हुए, जिसमे इरफान पठान भी शामिल है। अब सोशल मीडिया पर एक तेजी से वीडियो फ़ैल रहा है, जिसमे इरफान पठान अपनी पत्नी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं तो चलिए अब हम वह वीडियो देखते हैं और उसके बारे में बात करते हैं।इरफान पठान की पत्नी का नाम सफा बेग है जो उस वीडियो में अपने पति के साथ बुर्के में नजर आ रही है, वहीं इरफान डांस कर रहे हैं। इस वजह से उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से फ़ैल रही है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक वह वीडियो नहीं देखा है तो हमने उपर उसका लिंक दिया है, जहां से आप इरफान पठान की डांस देखते हो।